18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैनवस पर दिखी महिला सशक्तिकरण की तस्वीर

शबाना आजमी ने किया उद्घाटन, आजमगढ़ के कलाकार किसी से कम नहीं: शबाना

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Feb 21, 2016

आजमगढ. आजमगढ फाइन आर्ट सेंटर एवं पूर्वांचल विकास आंदोलन द्वारा सिधारी स्थित मंगलम होटल में आयोजित दो दिवसीय पेटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन रविवार को फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने किया। प्रदर्शनी में महिला कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की गयी कृतियों को देखने के बाद उन्होंने कहा कि जनपद के महिलाओं द्वारा अपने विचारों को कैनवास पर जिस आकर्षक तरीके से उकेरा गया वह बहुत ही काबिले तारीफ है।

इन पेंटिंग को देख कर लगता है आजमगढ़ के कलाकार किसी से कम नहीं है, दृमहिलाएं बहुत कुछ कर सकती है और यहां उन्होंने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा कर यह साबित किया है। बाल कलाकार साक्षी पाण्डेय की कलाकृति से प्रभावित होकर उन्होंने मेजवा आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि अपर मण्डलायुक्त अनिल कुमार मिश्र ने प्रदर्शनी में लगी पेंटिंगों को देखा और कलाकारों की खूब सराहना की। प्रदर्शनी में आजमगढ़ फाइन आर्ट सेंटर की 23 महिला कलाकारों द्वारा निर्मित 65 कृतियों को प्रदर्शित किया गया। सबसे खास बात यह रही कि आजमगढ़ की संस्कृति एवं कला को पहली बार इतने बड़े पैमाने पर जनपद के कलाकारों ने आम जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया है। कैनवस पर ऋषि मुनियों से लेकर निजामाबाद के कुम्हार की चाक से माटी की खुशबू इस प्रदर्शनी ने खूब तैरती दिखी।

शिव की जटाओं पर चन्द्रमा ऋषि को आधुनिक कला में कैनवास पर अंकिता सिन्हा ने उतारा तो मधुबनी शैली में दत्तात्रेय ऋषि को श्वेता एवं दुर्वासा ऋषि को दीपशिखा ने प्रदर्शित किया। दुर्वासा ऋषि को शकुंतला प्रसंग के साथ बड़े रोचक ढंग से पेटिंग में दिखाया गया। सदफ बेग ने अल्लामा शिब्ली नोमानी एवं सृष्टि तिवारी ने राहुल सांकृत्यायन के व्यक्ति चित्र को प्रस्तुत किया। अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध के व्यक्ति चित्र को सलोनी अग्रवाल एवं किराना घराना और बनारस गायकी के मुख्य गायक छन्नू लाल मिश्रा को जया गौड़ ने बड़े आकर्षक ढंग से दर्शकों के सामने रखा। अंकिता की बर्तन बनाते कुम्भकार व बर्तनों को सहेजती घर की महिलाओं की पेटिंग में निजामाबाद की कुम्हार कला साफ झलक रही थी। सब मिलाकर कलाकरों के प्रयास की हर कोई सराहना करता नजर आया। फाइन आर्ट सेंटर की निदेशिका डा. लीना मिश्रा द्वारा निर्मित पेटिंग कैफी आजमी का व्यक्ति चित्र शबाना को भाव विभोर कर दिया और एक टक अपने अब्बू को देखती नजर आयी। प्रदर्शनी में यूरोपियन, पोट्रेट, माडर्न, लैंडस्केप एवं विभिन्न प्रकार की पेटेंड बेडसीट प्रदर्शित किये गये।

इस मौके पर ड. दुर्गा प्रसाद अस्थाना, डा. कौशलेन्द्र मिश्र, एकता सिंह, अशोक गौर, डा. अशोक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, विश्वजीत सिंह पालीवाल, पूनम गौड़, शैलेन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, राधा मोहन, विकास वर्मा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image