17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनपद में आज……डीएम ने किया फोरलेन बाईपास का निरीक्षण

फोरलेन के बीच पड़ने वाले मकान, चरहदीवारी व पेड़ों को हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया 

4 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 27, 2016

visit

visit

आजमगढ़. जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा बुधवार को रानी की सराय के फोर लेन बाईपास का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 किमी. में से 3.2 किमी. पर का कार्य लगभग प्रगति पर है। फोरलेन को बनाने में मिट्टी का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड के सीनियर प्रजोक्ट मैनेजर श्रीधर राव को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्तायुक्त होना चाहिए और कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें। कराये गये कार्य को एक सप्ताह बाद फिर देखा जायेगा। रानी की सराय के एसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि फोरलेन बाईपास को बनाने में जो भी समस्या आ रही हो उसे मौके पर जाकर निस्तारित करायें। उन्होंने फोरलेन के बीच पड़ने वाले मकान, चरहदीवारी व पेड़ों को हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि फोरलेन में पड़ने वाले मकान से सम्बन्धित किसानों को मुआवजा देकर उनका निस्तारण करें। इस अवसर पर गायत्री प्रोजेक्ट मैनेजर लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश सिंह, सहायक प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।


फरिहां में चला बुलडोजर, एक मकान जमींदोज

जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार की शाम तहसील के अधिकारी फोर्स के साथ फरिहां बाजार पहुंचे और यहां पीडब्ल्युडी की भूमि में अवैध ढंग से बनाये गये मकान को बुलडोजर से ढहवा दिया। अतिक्रमण करने वाले अन्य लोगों को अधिकारियों ने एक माह के भीतर स्वयं कब्जा खाली करने का निर्देश दिया। ऐसा न होने पर मकान ढहवाने की चेतावनी दी।

फरिहां गांव निवासी सुहेल पुत्र सुल्तान ने 19 अप्रैल को तहसील दिवस में जिलाधिकारी सुहास एलवाई को प्रार्थना पत्र देकर बाजार में दर्जनों लोगों द्वारा पीडल्ब्यूडी की भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर भवन निर्माण कराने का आरोप लगाया था। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निजामाबाद तहसील के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। डीएम के आदेश पर बुधवार की शाम करीब 3.45 बजे तहसीलदार रत्नेश तिवारी, पीडल्ब्यूडी जेई रामसूरत यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मिस्टर पुत्र बदरूद्दीन का पक्का मकान बुलडोजर से ढहवा दिया। तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध रुप से निर्माण कराया है वे तीस दिन के अंदर स्वयं कब्जा खाली कर दें, नहीं तो अभियान चलाकर कब्जा खाली कराया जायेगा।


मुबारकपुर में होगा प्रांतीय महाधिवेशन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के आवास पुराना पावर हाउस मड़या में हुई। इसमें आगामी 7 मई को संघ का 65वां प्रांतीय महाधिवेशन गांधी स्मारक इंटर कालेज मुबारकपुर में करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने बताया कि महाधिवेशन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह तथा सांसद मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि हवलदार यादव होंगे। समापन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व राज्यमंत्री रामदर्शन यादव करेंगे। बैठक में जिलामंत्री इंद्रसेन सिंह, प्रांतीय मंत्री जनार्दन यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, मंडलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद राय, सुनील कुमार सिंह, बलवंत सिंह, गिरिजेश सिंह, विजई सिंह, शिवप्रसाद राय, रामप्रवेश, राजेश कुमार श्रीवास्तव, लल्लन सिंह आदि उपस्थित थे।



यूथ बिग्रेड ने बैठक कर बनायी रणनीति

समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें आगामी 1 से 10 मई तक आयोजित साइकिल यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गयी।

यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष राजेश गिरी ने कहा कि साइकिल यात्रा हम सब के लिए परीक्षा की घड़ी है। इसमें नौजवानों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही हमें संकल्प लेना होगा कि आने वाले 2017 के चुनाव में एक बार फिर समाजवादियों की सरकार मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनायेंगे। हम सभी को मुख्यमंत्री द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना है। इस बार चुनाव में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश की जनता एक बार फिर सपा को भारी बहुमत से सत्ता दिलाने का काम करेगी। कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं तथा यूथ के सभी साथी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के साथ मिलकर निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार साइकिल चलाने का काम करेंगे। बैठक में विनोद यादव, राजाराम सोनकर, अशोक यादव, मो. कफील खान, सुधीर राय, वेद प्रकाश यादव, मो. कैफी आजमी, सोनू गिरी, हरिमोहन यादव, सरवन साहनी, संजय, मो. जैद आदि उपस्थित थे।


दो मई हो होगी दुकानों की नीलामी

अध्यक्ष ठेका समिति/अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट नम्बर 2 अनिल कुमार दशम् ने बुधवार को बताया कि जनपद न्यायालय की भूमि पर स्थित विभिन्न प्रकार की दुकानांे को विŸाीय वर्ष 2016-17 में ठेका पर देने के लिए नीलामी आगामी 2 व 3 मई को दोपहर 12 बजे से होगी। उन्होंने नीलामी की प्रक्रिया हाल आफ जस्टिस में सम्पन्न करायी जायेगी। इच्छुक लोग नीलामी में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी केन्द्रीय नाजिर से प्राप्त की जा सकती है।


दिनेश बने जेल विजिटर, विश्वकर्मा समाज में हर्ष

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महासचिव दिनेश विश्वकर्मा को प्रदेश सरकार ने मंडल कारागार आजमगढ़ का जेल विजिटर नियुक्त किया है। उनके मनोनयन से विश्वकर्मा समाज में हर्ष व्याप्त है। महासभा के लोगों ने नरौली स्थित विश्वकर्मा भवन में बुधवार को बैठक कर सरकार का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साबित कर दिया कि विश्वकर्मा समाज की सच्ची हितैषी समाजवादी पार्टी है। प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ के जेल विजिटर के रूप में दिनेश विश्वकर्मा का मनोनयन कर युवाओं को वरीयता दी है। विश्वकर्मा समाज ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा का आभार व्यक्त किया है। बैठक से पूर्व दिनेश विश्वकर्मा का लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, डा. रामदुलार राजभर, दिनेश यादव, राम प्रकाश विश्वकर्मा, अंबिका शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अरुण, रामसुरत, चंद्रिका, जयश्याम, रामप्रीत आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अक्षयवर नाथ विश्वकर्मा व संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने की।


सरकार की योजनाओं से करायेंगे अवगत

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम बुझारत यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगामी 1 मई से शुरू हो रही साइकिल यात्रा को सफल बनाने व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष रामबुझारत यादव ने संगठन की रिपोर्ट पेश करते हुए 1 से 10 मई तक साइकिल यात्रा की पूरी तैयारी का विवरण पेश किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के लोग सभी 10 विधानसभाओं में साइकिल यात्रा निकालेंगे। इस यात्रा का नेतृत्व संबंधित विधानसभाओं के अध्यक्ष करेंगे। प्रदेश प्रभारी रजनीश यादव ने संगठन को विधानसभा स्तर पर मजबूत करने एवं प्रत्येक विधानसभा में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग की साइकिल यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाना है तो अभी से पूरी ताकत के साथ लग जायें। सपा सरकार ही प्रदेश का विकास कर सकती है। बैठक में शत्रुघ्न चौहान, संतलाल विश्वकर्मा, गुलाब चौहान, गिरीश मौर्य, सुरेश यादव, रामलख प्रजापति आदि ने विचार व्यक्त किये।

ये भी पढ़ें

image