उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के आवास पुराना पावर हाउस मड़या में हुई। इसमें आगामी 7 मई को संघ का 65वां प्रांतीय महाधिवेशन गांधी स्मारक इंटर कालेज मुबारकपुर में करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने बताया कि महाधिवेशन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह तथा सांसद मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि हवलदार यादव होंगे। समापन वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व राज्यमंत्री रामदर्शन यादव करेंगे। बैठक में जिलामंत्री इंद्रसेन सिंह, प्रांतीय मंत्री जनार्दन यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, मंडलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद राय, सुनील कुमार सिंह, बलवंत सिंह, गिरिजेश सिंह, विजई सिंह, शिवप्रसाद राय, रामप्रवेश, राजेश कुमार श्रीवास्तव, लल्लन सिंह आदि उपस्थित थे।