23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ में मुठभेड़ के बाद ट्रीपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, घटना में इस्तमाल कुल्हाडी भी बरामद

Azamgarh News: आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात ट्रीपल मर्डर केस के आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh SP Anurag Arya

Azamgarh SP Anurag Arya

आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ट्रीपल मर्डर के आरोपी को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है। यह मुठभेड़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र में वृहस्पतिवार की देर रात को हुई। इस मुठभेड़ में हत्यारोपी को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मां - बाप और बहन की कल्हाड़ी से काटकर कर दी थी हत्या
आपको बता दें कि आजमगढ़ पुलिस और 20 वर्षीय युवक राजन सिंह के बीच गुरूवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। राजन सिंह पर आरोप है कि उसने बीते रविवार को कुल्हाड़ी से काटकर अपने पिता 48 वर्षीय भानु प्रताप सिंह, 45 वर्षीय माता सुनीता देवी और 12 साल की बहन की हत्या कर दी।


यह भी पढ़ें: Afsha Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, 75 हजार की है इनामी

मुठभेड़ के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
SP अनुराग आर्या ने इस मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गुरुवार की रात गांव स्थित मंदिर के पास घेर लिया। जिस पर आरोपी राजन सिंह ने पुलिस के ऊपर भी हमला कर दिया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में राजन सिंह को पैर में गोली लगी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।


यह भी पढ़ें: IPL 2023: शनिवार को इकाना में LSG vs GT का धमाकेदार मैच, प्लेइंग 11 समेत जानें सारी अपडेट