20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक लूट की घटना का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, चार फरार

एक लाख रूपये, पिस्टल, तमंचा, बाइक बरामद

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Oct 08, 2016

two arrested

two arrested

आजमगढ.
जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में लुटेरों ने दस दिन पूर्व बैंक आॅफ बडौदा में 6.47 लाख रूपयों से भरा कैश बॉक्स लूट लिया था और फरार हो गए थे। इसी मामले पर शनिवार को पुलिस ने रौनापार थाना क्षेत्र के कोलाव गांव के एक लुटेरे की मंडई पर छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया। इन लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूट का एक लाख रूपये, कैश बाक्स, तमंचा, पिस्टल और बाइक बरामद किया। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि जल्द ही घटना में शामिल चिन्हित सभी आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा।



गौरतलब है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के बैंक आॅफ बड़ौदा की रग्घूपुर शाखा में 30 सितम्बर को फिल्मी अंदाज में तीन की संख्या में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद गन प्वाइंट पर बैंक कर्मचारियों को लेकर 6.47 लाख रूपये से भरा कैश बाक्स को ही लूट कर फरार हो गये थे। बैंक में हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात के बाद पुलिस की दो टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गयी थी।



देखें वीडियो:



इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि रौनापार थाना क्षेत्र के कोलवा गांव में स्थित शातिर अपराधी धर्मेन्द पासी की रिहाईशी मंडई पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से मंडई में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार लुटेरे तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। पुलिस ने मंडई से बैंक का कैश बॉक्स, लूट का एक लाख चार हजार चार सौ रूपये, एक पिस्टल, तीन तमंचा, कारतूस और लूट की तीन बाइकें बरामद की।



गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद यादव पुत्र रामशब्द यादव निवासी देवारा इस्माइलपुर थाना रौनापार और आशीष मौर्या पुत्र सत्यनरायन मौर्या निवासी कुंजी थाना जहानागंज शामिल है। फरार आरोपियों में 5 हजार का इनामी शातिर अपराधी धर्मेन्द्र पासी, रमाशंकर उर्फ शंकर यादव, आदित्य उर्फ दीपू यादव और भागवत यादव शामिल है। वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंतल किशोर ने दावा किया कि घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया, जबकि तीन अन्य इस लूट की घटना के षडयन्त्र में शामिल रहे। फरार सभी आरोपी लुटेरो को भी जल्द ही गिरफतर कर लिया जायेगा।



साथ ही उन्होंने कहा कि यह भी ज्ञात हुआ है कि ये लुटेरे अपने एक साथी की जमानत के लिए लूट की घटना को अंजाम दिये है, जिसकी जांच की जा रही है।