इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि रौनापार थाना क्षेत्र के कोलवा गांव में स्थित शातिर अपराधी धर्मेन्द पासी की रिहाईशी मंडई पर छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से मंडई में अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार लुटेरे तमंचा लहराते हुए फरार हो गये। पुलिस ने मंडई से बैंक का कैश बॉक्स, लूट का एक लाख चार हजार चार सौ रूपये, एक पिस्टल, तीन तमंचा, कारतूस और लूट की तीन बाइकें बरामद की।