आजमगढ़

गोरखपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि दो समुदाय के लोग हो गए आमने-सामने, तैनात करनी पड़ी पीएसी

गोरखपुर जिले में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान ऐसा विवाद हुआ कि दो समुदाय के लोगों में लाठियां निकल गई। इस दौरान हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पीएसी तैनात कर दी गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Nov 08, 2022
प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. गोरखपुर जिले में आर्केस्ट्रा के दौरान मुड़ियारी बुजुर्ग व सरंडा गांव के लोगों में विवाद हो गया। बात इनती बढ़ गई कि दोनों गांव के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला दो समुदाय के बीच का होने के कारण तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है।

गोरखपुर जिले के सरंडा गांव निवासी खदेरू मियां के लड़के की सोमवार की शाम बारात जा रही थी। बारात के साथ आर्केस्ट्रा भी चल रहा था। रास्ते में मुड़ियारी बुजुर्ग गांव के युवकों से नाच देखने के दौरान वाद-विवाद हो गया। इसके बाद बात बढ़ती ही चली गई। फिर क्या था दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इस दौरान हुई मारपीट में सरंडा गांव निवासी सलामुद्दीन व जमालुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दस से अधिक लोगों को हल्लकी चोटें आई। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से राजन को गंभीर चोटें आई है। उसे भी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी होने पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। तनाव को देखते हुए मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई। इसी बीच मंगलवार की सुबह आठ बजे बीती रात की घटना को लेकर दोनों पक्ष के लोग फिर आमने सामने हो गए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मामले से उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सीओ चौरीचौरा मानुष पारीक, थानाध्यक्ष सूरज सिंह कई थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने सरंडा निवासी नजीर अली की तहरीर पर मुड़ियारी गांव निवासी धर्मवीर, सुनील, निक्की, प्रिंस, राजन, अविनाश सहित छह अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।

Published on:
08 Nov 2022 01:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर