
प्रतीकात्मक फोेटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल व इंटर मीडिएट के परीक्षाफल का इंतजार खत्म हुआ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज 31 जुलाई को घोषित होगा। परिणाम को लेकर पूर्वांचल के छात्र उत्साहित है। विभाग के मुताबिक एनआइसी द्वारा यूपीएमएसपी वेबसाइट पर रिजल्ट अपराह्न 3.30 बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा।
येे रही वेबसाइट-upmsp.edu.in और upresults.nic.in
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण के बाद बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। सीबीएसई की तर्ज पर सरकार ने यूपी बोर्ड के छात्रों को भी अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। पूर्वांचल में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के करीब 18 लाख छात्र छात्राएं प्रमोट किये जा रहे है। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल के परीक्षार्थियों को 9वीं के 50 प्रतिशत व 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन तैयार की है। ऐसे ही इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 व 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर उत्तीर्ण करने की गाइडलाइन के आधार पर परिणाम लगभग तैयार किया है।
परिणाम को लेकर छात्र छात्राएं उत्सुक हैं। कारण कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिना परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाएंगे। परीक्षार्थियों की उत्सुकता इसलिए और अधिक है कि उन्हें कितना अंक मिलने वाला है। कारण कि जब छात्र परीक्षा देता है तो उसे कहीं न कहीं यह पता होता है कि उसका परीक्षाफल कितने प्रतिशत तक होने वाला है। इस बार सभी संसय में है। यही वजह है परिणाम घोषणा का इंतजार कुछ ज्यादा ही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा नहीं हो पाई थी। सरकार ने सभी छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है। एनआइसी द्वारा यूपीएमएसपी वेबसाइट पर रिजल्ट अपराह्न 3.30 बजे तक अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परीक्षाफल देख सकेंगे।
Published on:
31 Jul 2021 07:31 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
