
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कोविड-19 संक्रमण काल में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बिना परीक्षा के जारी किए गए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षाफल से अगर छात्र संतुष्ट नहीं है तो उनके पास परीक्षा देकर अपने अंक में सुधार करने का सुनहरा मौका है। परीक्षा के लिए तैयार छात्र-छात्राएं 27 अगस्त तक आवेदन अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के यहां जमा कर सकते है। अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 06 अक्टूबर तक आयोजित होगी।
बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते 100 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ। बिना परीक्षा के ही बोर्ड परीक्षाफल घोषित किया गया। तमाम छात्र-छात्राएं परिणाम से खुश नहीं है। उनका मानना है कि अगर परीक्षा हुई होती तो उनका परीक्षाफल और बेहतर होता।
परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड ने अंक सुधार परीक्षा कराने का फैसला किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 है। छात्र छात्राएं अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन उपलब्ध करा सकते हैं। अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है। यह पूरी तरह निःशुल्क है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी यदि चाहें तो वह भी आगामी प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षार्थियों से प्राप्त भरे हुए आवेदन पत्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से प्रतिदिन अपलोड करेंगे।
आवेदन अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त निर्धारित है। यदि किसी परीक्षार्थी का निर्धारित अवधि में आवेदन जमा किया गया। आवेदन पत्र अपलोड नहीं हो पाता है, तो उसके लिए संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तरदायी होगें। बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। अंक सुधार परीक्षा 18 सितंबर से 06 अक्टूबर के तक आयोजित होगी।
Published on:
26 Aug 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
