
मंत्री दारा सिंह चौहान का बड़ा बयान, आजमगढ़ विश्वविद्यालय के लिए जमीन ढूंढ रही सरकार
आजमगढ़. चुनाव के दौरान सरकार को अपनी मांग मानने के लिए मजबूर करने वाले युवाओं को शनिवार को उस समय बड़ी राहत मिली जब प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने अनशन स्थल पर पहुंचकर युवाओं को जानकारी दी कि सरकार विश्वविद्यालय स्थापना के लिए भूमि तलाश रही है। इसके बाद उन्होंने अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
बता दें कि जिले में लंबे समय से विश्वविद्यालय स्थापना के लिए आंदोलन चल रहा है। पिछले ढ़ाई महीने से जिले के युवा और प्रबुद्ध वर्ग के लोग लगातार अनशन कर रहे थे। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 28 जनवरी को विश्वविद्यालय के लिए अपना समर्थन देते हुए मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया था। इस मामले को लेकर वे 15 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री को पत्र लिये तथा शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की मांग पूरी करने की मांग की थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा सत्र के अंतिम दिन आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना की घोषणा की थी लेकिन इस संबंध में कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया। इससे नाराज युवाओं ने अपना क्रमिक अनशन जारी रखा। इसी बीच शनिवार को कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान अनशन स्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि सरकार विश्वविद्यालय स्थापना के लिए गंभीर है और आजमगढ़ में भूमि की तलाश की जा रही है। भूमि मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने लोगों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।
भासपा नेता शशि प्रकाश सिंह मुन्ना भी इस दौरान मौके पर पहुंचे और कहा कि 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय राम नाइक ने उत्तर प्रदेश राज्य विवि (संशोधन) अध्यादेश 2019 को प्रख्यापित कर दिया है। मौजूदा समय में राज्य विधान मंडल सत्र न होने के कारण एवं विषय की तात्कालिकता के मद्देनजर राज्यपाल ने मंत्री परिषद् के प्रस्ताव को विधि परीक्षणोपरांत अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय स्थापना की मुहर लग जाने जनपद में अब चतुर्दिक विकास होगा। इस अवसर पर राजकपूर, देवदास सिंह, शंकर राजभर, आशीष सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, अशोक राना, शैलेन्द्र राना, बलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
09 Mar 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
