15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब यात्रा में महिलाओं को अपराध से बचाएगा पैनिक बटन, तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता

अब महिलाओं के लिए रोडवेज बस की यात्रा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होगी। कारण कि शासन ने सभी बसों में पैनिक बटन लगाने का फैसला किया है। यह पैनिक बटन डायल-112 से जुड़ी होगी। बटन दबाते के तत्काल बाद पुलिस सहायता के लिए पहुंच जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
रोडवेज बस

रोडवेज बस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. यात्रा के दौरान अक्सर महिलाओं को बस या ट्रेन में उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है लेकिन वे शिकायत नहीं कर पाती। अब महिलाओं को डरने जरूरत नहीं है। कारण कि आने वाले दिनों में रोडवेज से यात्रा उनके लिए सर्वाधित सुरिक्षित होगी। क्योंकि जीपीएस के बाद अब सरकार रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाने जा रही है। यह बटन सीधे डायल-112 से जुड़ी होगी। बटन दबाते ही महिला को पुलिस की सहायता प्राप्त होगी।

बता दें कि कामकाजी महिलाएं जिन्हें प्रतिदिन यात्रा करनी पड़ती है वे यात्रा के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती है। कई बार उन्हें अपराधी प्रवृत्ति के लोगो का शिकार भी होना पड़ता है। इसलिए सरकार ने यह फैसला लिया है। बसों में सुरक्षित यात्रा के लिए जीपीएस डिवाइस लगाने के बाद अब पैनिक बटन लगाए जाने की योजना बनाई गयी है। इससे यात्रियों का सफर और सुरक्षित हो जाएगा। ये दोनों सिस्टम साधारण और एसी दोनों श्रेणियों की बसों में होंगे। जीपीएस से हर वक्त बसों पर नजर रहती है। अब पैनिक बटन से महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी।

पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसपर कार्य भी शुरू हो जाएगा। एआरएम ललित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बस में पैनिक बटन लगाए जानी की योजना है। जिन जिलों में पिंक बस सेवा संचालित है, उनमें यह सुविधा दी जा चुकी है। पैनिक बटन डायल 112 से जुड़ा हुआ है। बटन दबाते ही यह फोन डायल-112 पुलिस के पास जाएगी। तत्काल पुलिस उसकी मदद के लिए मौके पर पहुंचेगी। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण यह प्रक्रिया ठप हो गई थी। अब यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही यह सुविधा यहां की सभी बसों में मिलने लगेगी।

BY Ran vijay singh