
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़.Azamgarh Weather Update जिले में रिमझिम बरसात तो पिछले दो दिनों से जारी है लेकिन आने वाले दो दिन भारी वर्षा (heavy rain) का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन आसमान में घने काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दो दिन भारी बारिश व तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के मौसम वैज्ञानिक डा. तेज प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना के अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगले 5 दिनों में पूर्ण रूप से बादल छाए रहने तथा अगले दो दिन भारी बारिश (heavy rain) व बाकी तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है ।
इस दौरान अधिकतम तापमान 32-34℃ व न्यूनतम तापमान 23-25℃ तथा आर्द्रता 47-98 फीसद के मध्य रहेगी । हवा सामान्य से मध्यम गति के साथ कल व अगले पांचवे दिन पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर तथा अगले दूसरे, तीसरे व चौथे दिन क्रमशः दक्षिण-पूर्वी, दक्षिण-पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर से चलने की संभावना है।
किसानों को सुझाव
धान-
धान की फसल में बालियां निकलने में फूल बनने के समय खेत में पर्याप्त नमी बनाए रखने हेतु वर्षा न होने की स्थिति में आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें।
धान-
धान की फसल में भूरा फुदका कीट से बचाव हेतु खेत से पानी निकाल दें तथा नीम के तेल का 1.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें।
मछली पालन-
मछली के तालाब में प्रत्येक माह गोबर की खाद एवं उसके 15 दिनों के पश्चात रासायनिक उर्वरक का प्रयोग अवश्य करें। जैसे 25 किग्रा यूरिया, 25 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट, और 4 किग्रा म्यूरेट आफ पोटाश प्रति हेक्टेयर की दर से डालें।
बकरी पालन-
बकरियों में फ्ल्यूक रोग से बचाव हेतु कृमि नाशक दवाओं का प्रयोग अवश्य करें।
पशुपालन-
दुधारू पशुओं को हर तीन माह पर कृमि नाशक दवायें उनके शरीर के भारानुसार अवश्य दें।
पशुपालन-
यदि पशु मिट्टी खा रहा है तो उसे संतुलित आहार के साथ-साथ प्रतिदिन 40 से 50 ग्राम खनिज मिश्रण दें साथ ही पशु चिकित्सक की सलाह से कृमि नाशक दवा पिलाए ।
Published on:
15 Sept 2021 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
