
युवक के पास मौजूद थैले से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया
आजमगढ़. सरायमीर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की आधा दर्जन बाइक व तमंचा बरामद करने का दावा किया है। दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
सरायमीर थानाप्रभारी अनिल कुमार सिंह गुरुवार की रात अपनी टीम के साथ क्षेत्र के पूनापोखर गांव के पास मौजूद थे। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस देख तीनों युवक बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व चोरी की एक बाइक बरामद किया।
पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर चोरी की पांच अन्य बाइक बरामद कर लिया। पकड़ा गया फैसल पुत्र अतीकुर्रहमान रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस को मौके से फरार अंशदीप सिंह निवासी ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज व रुमान निवासी ग्राम नंदांव थाना सरायमीर की तलाश है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
27 Feb 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
