26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता के लिए बड़ा अवसर, अपने गांव के मतदान केंद्र पर कर सकेगे सूची का अवलोकन

मतदाताओं के पास सात अक्टूबर को बड़ा अवसर है। कारण कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
news

kuchaman

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। मतदाताओं के पास सात अक्टूबर को बड़ा अवसर है। कारण कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं उसकी जानकारी वे अपने गांव के ही मतदान केंद्र पर सूची का निरीक्षण कर हासिल कर सकेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0) एवं 352-मेंहनगर (अ0जा0) की निर्वाचक नामावलियां अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय, पदाभिहीत स्थलों पर, बीएलओ के पास तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जन सामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त आयोग के निर्देश के क्रम में 10 अक्टूबर तथा 24 अक्टूबर 2018 को ग्राम सभाओं/नगर निकायों में संबंधित भाग की निर्वाचक नामावली पढ़ी जायेगी। 07 अक्टूबर, 14 अक्टूबर तथा 28 अक्टूबर 2018 को विशेष अभियान की तिथियों में सभी संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगी।

उन्होने बताया कि 31 अक्टूबर तक चल रहे विशेष अभियान के तहत 07 अक्टूबर 2018 (रविवार) को उपरोक्त स्थालों पर उपस्थित होकर उपलब्ध निर्वाचक नामावलियों का भली-भांति निरीक्षण कर लें, यदि उनका नाम नामावली में सम्मिलित नही है और वो वांछित पात्रता रखते हैं तो नाम बढ़ाने हेतु नियत प्रारूप-6 पर आवेदन भर कर नियुक्त प्राधिकारी को उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त मृतक, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड मतदाताओं के नाम निकाले जाने हेतु प्रारूप-7 पर, नामावली में किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रारूप-8 एवं एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल में नाम स्थानान्तरित कराये जाने हेतु प्रारूप-8क भरकर जमा कर दें।