
धार्मिक टिप्पणी के बाद बवाल, थाने पर हमला और आगजनी
आजमगढ़. धार्मिक अभ्रद टिप्पणी करने वाले युवक पर रासुका न लगाने से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया। पथराव में एसडीएम और सीओ सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि, भीड़ ने एटीएम और पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिस चौकी में आग लगा दिया। यहीं नहीं भीड़ ने भाजपा नेता और उसके पुत्र की पिटाई करने के साथ ही कई ठेलों को लूट लिया। स्थित को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालात को काबू करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की घर पकड़ शुरू कर दी है। अब तक छह लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं। एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। घटना से आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।
बता दें कि, तीन दिन पूर्व अमित साहू नाम से फेसबुक पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी पोस्ट किया गया था। जिसे लेकर लोगों ने शुक्रवार को थाने का घेराव किया था। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओवैर्दुहमान की तहरीर पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 के तहत धारा 66ए व 295ए में ममाला पंजीकृत कर आरोपी को जेल में भेज दिया था, लेकिन इस कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं थे।
शनिवार की पूर्वांह्न करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर पहुंच गए और आरोपी पर रासुका लगाने की मांग करने लगे। इसी बीच थाने पर एसडीएम निजामाबाद बागीश कुमार और सीओ फूलपुर मौके पर पहुंच गए। इसके बाद थाने में बैठक हुई। पुलिस ने लोगों को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वान दिया। इसके बाद शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की तैयारी चल रही थी कि हमला शुरू हो गया। करीब 12 बजे एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च के लिए पुलिस कर्मी जैसे ही थाने के गेट पर पहुंचे बाहर मौजूद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से एसडीएम, सीओ और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाब में लाठी चलाना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते दोनों पक्षों में गुरिल्ला युद्ध शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर आ गये और एचडीएफसी बैंक के एटीएम को तोड़ने के साथ ही बैंक का कैमरा तोड़ दिया। गार्ड की भी लोगों ने पिटाई की। भीड़ आगे बड़ी तो कई वाहनों का शीशा तोड़ दिया और सड़क किनारे लगे ठेलों को भी पलट दिया। सोनकर जाति के लोगों का आरोप है कि उपद्रवियों ने उनका गल्ला भी लूट लिया।
एक समय स्थिति यह हो गयी कि, भीड़ ने पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया। उसमें तोड़फोड़ के साथ ही आग लगा दी। उपद्रवियों ने भाजपा नेता छोटेलाल जायसवाल और उनके पुत्र को भी मारपीट कर घायल कर दिया। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर दिया। आग भी बुझा दी गई। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी कई थानों की फोर्स और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थित काबू होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
हमले के बाद दूसरे समुदाय में भी गुस्सा साफ दिख रहा है। हालात को देखते हुए कस्बे में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर जमें हुए हैं। उपद्रवियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक छह उपद्रवी हिरासत में लिए जा चुके हैं।
by रणविजय सिंह
Published on:
28 Apr 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
