आजमगढ़. जिले के कद्दावर नेता बलराम यादव के माध्यमिक शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्हीं के विभाग के राज्य मंत्री ने विधानपरिषद में आजमगगढ़ में विश्वविद्यालय के औचित्य पर सवाल उठाया, उस समय बलराम यादव भले ही चुप्पी साध गये हो लेकिन अब उन्हें इसका जवाब देना होगा। कारण कि सीएम अखिलेश यादव ने उच्च शिक्षा मंत्रालय जो वर्षो अपने पास रखा था उसे बलराम यादव को सौंप दिया है। यह मंत्रालय मिलने से मंत्री से ओहदा तो बढ़ गया साथ ही उनकी मुसीबत में भी इजाफा हुआ है।