
आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 188 नंबर पर शनिवार को शराब लेकर बिहार जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह ट्रक पंजाब से बिहार जा रहा था और अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग को तोड़ता हुआ 20 फिट गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक से 1000 से अधिक बोतल दोपहर तक बरामद की गई थी।
एक्प्रेस वे से ट्रक के पलटते ही ट्रक में लदी शराब की बोतलें बाहर आ गई। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मिट्टी से भरी बोरियों के बीच रखी गई थी शराब इस बारे में जानकारी सामने आई है कि ट्रक में शराब की बोतलों को छिपाने के लिए चालाकी से मिट्टी से भरी बोरियां रखी गई थीं। ट्रक के आगे और पीछे मिट्टी की बोरियां थीं। और बीच में शराब की बोतलें भरी हुई थीं। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें खाई में बिखर गईं।
जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार तक शराब तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस प्रशासन की लाख सख्ती के बाद यह शराब तस्कर रोज नए नए दांव आजमाते रहते है।
Published on:
23 Mar 2025 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
