23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से भागने को नहीं तैयार हुई प्रेमिका तो प्रेमी ने की चाकू गोद कर हत्या

Azamgarh Crime: शादी होता न देख कर नवनीत ने शबनम को घर से भागने के लिए दबाव डालना शुरू किया, परंतु शबनम इसके लिए तैयार नहीं हुई। इससे गुस्सा हुए नवनीत सिंह ने अपने दोस्त शुभम के साथ मिल कर शबनम की उस समय हत्या कर दी जब वह गेहूं में पानी दे रही अपनी मां को भोजन लेकर जा रही थी। मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
murderazm.jpg

घर से भागने को तैयार नहीं हुई शबनम तो प्रेमी ने कर डाली हत्या

आजमगढ़ के दीदारगंज थानांतर्गत सुरहन गांव में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दीदारगंज थानांतर्गत सुरहन गांव में हुई 21वर्षीय युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ घायल शुभम गौतम से पूछताछ में उसने शबनम की हत्या की बात स्वीकार की है।

घर से भागने को तैयार नहीं हुई शबनम तो देनी पड़ी जान

शुभम ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली का प्रेम प्रसंग मृतका शबनम से था। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु दोनों के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। शादी होता न देख कर नवनीत ने शबनम को घर से भागने के लिए दबाव डालना शुरू किया, परंतु शबनम इसके लिए तैयार नहीं हुई। इससे गुस्सा हुए नवनीत सिंह ने अपने दोस्त शुभम के साथ मिल कर शबनम की उस समय हत्या कर दी जब वह गेहूं में पानी दे रही अपनी मां को भोजन लेकर जा रही थी। मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी।

इसी बीच पुलिस की एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी शुभम गौतम को गोली ला गई।
गौरतलब है कि दीदारगंज थानांतर्गत सुरेमन गांव में शबनम राजभर पुत्री जैतून राजभर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।