
घर से भागने को तैयार नहीं हुई शबनम तो प्रेमी ने कर डाली हत्या
आजमगढ़ के दीदारगंज थानांतर्गत सुरहन गांव में हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दीदारगंज थानांतर्गत सुरहन गांव में हुई 21वर्षीय युवती की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ घायल शुभम गौतम से पूछताछ में उसने शबनम की हत्या की बात स्वीकार की है।
घर से भागने को तैयार नहीं हुई शबनम तो देनी पड़ी जान
शुभम ने पूछताछ में बताया कि मुख्य आरोपी नवनीत सिंह उर्फ गांगुली का प्रेम प्रसंग मृतका शबनम से था। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु दोनों के घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। शादी होता न देख कर नवनीत ने शबनम को घर से भागने के लिए दबाव डालना शुरू किया, परंतु शबनम इसके लिए तैयार नहीं हुई। इससे गुस्सा हुए नवनीत सिंह ने अपने दोस्त शुभम के साथ मिल कर शबनम की उस समय हत्या कर दी जब वह गेहूं में पानी दे रही अपनी मां को भोजन लेकर जा रही थी। मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी।
इसी बीच पुलिस की एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी शुभम गौतम को गोली ला गई।
गौरतलब है कि दीदारगंज थानांतर्गत सुरेमन गांव में शबनम राजभर पुत्री जैतून राजभर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
Updated on:
25 Dec 2023 04:19 pm
Published on:
25 Dec 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
