20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति बना दहेज लोभी, तो बहू को मिला सास ससुर का साथ

सास ससुर ने बहू का साथ देकर बेटे पर दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का मामला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Oct 06, 2016

dorry system

dorry system

आजमगढ़
. समाज में घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना एवं हत्या की घटनाएं प्रायः
देखने को मिलती रहती हैं, जिसमें महिला पक्ष के लोग पुरूष पक्ष के विरोध में
खड़े रहते हैं। लेकिन मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगहीडाढ़ में इसके
विपरीत दहेज उत्पीड़न का एक मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, बहू पर अपने बेटे की ओर से हो रहे अत्याचार को देख सास-ससुर ने अपनी बहू का साथ दिया और अपने बेटे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया।



जानकारी के अनुसार, पूजा सिंह पुत्री
जितेन्द्र सिंह ग्राम पनशब्दा थाना कोतवाली जीयनपुर की शादी अखिलेश सिंह
पुत्र भानू प्रताप सिंह के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व हुयी थी। शादी के बाद
कुछ दिनों तक दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहा। इस दौरान इनकी एक बच्ची
भी हुयी। लगभग छः माह पूर्व शराब के नशे में अखिलेश अपनी पत्नी पूजा के साथ
प्रायः मारपीट करने लगा और मायके से पांच लाख रूपये नगद लाने की मांग करने
लगा।



मांग पूरी न होने पर अखिलेश ने अपनी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर
निकाल दिया। अखिलेश के पिता भानू प्रताप सिंह एवं उसकी माता अपनी बहू पूजा
के पक्ष में हो गये और उसे घर में जगह दी। गुरूवार को पूजा अपनी सास ससुर
को साथ लेकर मुबारकपुर थाने पहुंची और अपने पति अखिलेश सिंह के विरूद्ध
घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया।


इस संबंध में थाना
प्रभारी संतलाल यादव ने कहा कि मामले की तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया
जा चुका है। जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें

image