
नवजात बच्चे
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. आज जहां आपरेशन से प्रसव चिकित्सकों की पहली प्राथमिकता होती है। वहीं फरिहां में एक महिला ने नार्मल प्रसव से तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीन बच्चों का जन्म तो कौतूहल का विषय बना ही है लोग महिला चिकित्सक की भी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि वर्तमान में चिकित्सकों द्वारा वर्तमान में ज्यादतर मामलों में प्रसव आपरेशन से कराया जा रहा है। प्रसव पीड़ा शुरू होने पर क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी विभा देवी को शनिवार को प्रसव के लिए फरिहा क्षेत्र कस्बे के सरायमीर रोड स्थिति फैजी नर्सिंग होम मंे भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक डा. नाहिद तबस्सुम ने न केवल महिला का नार्मल प्रसव कराया बल्कि तीनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
तीन बच्चों के जन्म घटना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गयी। जानकारी होते ही लोग बच्चों के देखने के लिए नर्सिंग होम तक पहुंच गए। हर कोई चिकित्सक की सराहना करता नजर आया। क्योेंकि आज थोड़ी सी परेशानी होने पर ज्यादातर डाक्टर तुरंत आपरेशन की सलाह देते हैं। ऐसे में सामान्य डिलवरी द्वारा तीन बच्चों का जन्म कराना लोग सामान्य बात नहीं मान रहे हैं। तीनों नवजात लड़के हैं। जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ हैं। क्षेत्र में उक्त घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published on:
08 Aug 2021 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
