
कांवरियां
आजमगढ़. सावन मास में कांवर यात्रा को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने श्रावण मास में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने का निर्देश दिया है। सीएम के आदेश के बाद अधिकारी भी हरकत में आ गये है। कांवर यात्रा के रास्ते में आने वाली क्षतिग्रस्त सड़कों और नहर की पटरियों के मरम्मत का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि कांवड़ियों के आवागमन के मार्गों को यातायात हेतु पूर्णतया सुगम बनाया जाय तथा उन पर किसी भी प्रकार के अवरोध/व्यवधान को तत्काल हटाया जाय। कांवड़ मार्ग पर जहां कहीं भी सड़कें क्षतिग्रस्त अथवा गड्ढ़ा युक्त हो गयी हों उनकी तत्काल मरम्मत प्रारम्भ कर दी जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि यह 28 जुलाई तक प्रत्येक दशा में आवागमन योग्य हो जाय। सिंचाई विभाग के अधीन उन नहरों की पटरियों की तत्काल मरम्मत करायी जाय, जिन पर कांवड़ियों का आवागमन होता है। कांवड़ मार्ग पर यातायात में अवरोध उत्पन्न करने वाले पेड़ों तथा झाड़ियों की कटाई करायी जाय, मार्गों पर प्रकाश का समुचित प्रबन्ध किया जाय तथा जिन स्थानों पर कांवड़ियों का ठहराव होता हो, वहां वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति का भी प्रबन्ध किया जाय। मार्गों पर यातायात को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार के अतिक्रमण आदि को चिन्हित कर लिया जाय तथा उन्हें पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से 28 जुलाई के पूर्व ही हटाना सुनिश्चित किया जाय, नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मन्दिरों/शिवालयों/धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कर ली जाय।
उन्होंने कहा है कि सभी उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्राधिकारीगण के साथ अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले थानों पर शान्ति समिति की बैठकें अवश्य कर लें। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लगने वाले मेलों व कांवड़ियों के ठहराव स्थल का निरीक्षण कर लें तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा है कि उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय, ताकि इसके कारण कांवड़ यात्रा/श्रावण शिवारात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।
Published on:
28 Jul 2018 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
