
accident
आजमगढ़. अहरौला थाना क्षेत्र के अहरौला-बूढ़नपुर मुख्य मार्ग पर स्थित फरीदपुर गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी 52 वर्षीय फूलचंद अग्रहरी पुत्र राम अछैवर अग्रहरी सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे वे माहुल बाजार से सामान की खरीदारी करने के बाद साइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गांव स्थित गर्ल्स कालेज के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान ट्रक के चपेट में आ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें लोग एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो पत्नी कृपा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के चीख पुकार से गांव में कोहराम मच गया। मृत अधेड़ के चार पुत्रों में 30 वर्षीय अनिल, 24 वर्षीय मोनू, 22 वर्षीय सोनू, 20 वर्षीय शैलेश हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Published on:
13 May 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
