
फेसबुक पर मुलायम सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, किया था आपत्तिजनक पोस्ट
आजमगढ़. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में अयोध्या में कारसेवकों पर हुई फायरिंग को लेकर फेसबुक पर युवक द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी भारी पड़ी। सपा जिलाध्यक्ष की तहरीर पर ममाला पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव का रहने वाला है।
बता दें कि अतुल सिंह अमिलिया नाम की फेसबुक प्रोफाइल से मुलायम सिंह यादव व पूर्व सीएम अखिलेश यादव की टोपी पहने हुए पोस्ट कर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें मुलामय सिंह यादव को कारसेवकों का कातिल बताया गया था। पोस्ट का विरोध करते हुए सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी, विधायक डा. संग्राम यादव, एमएलसी राकेश यादव, पूर्व सांसद बलिहारी बाबू एसपी कार्यालय पहुंचकर 14 मई को तहरीर देकर पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इस मामले में शहर कोतवाली में मामला पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी थी। सम्बन्धित फेसबुक आईडी की जांच एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी साइबर सेल एवं एसओजी टीम को सौंपी गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अतुल सिंह पुत्र मनोज सिंह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव का रहने वाला है। एसओजी ने मंगलवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को धारा 295(क), 505, 504 भादवि के तहत जेल भेजा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि आरोपी जानबूझकर और दुर्भावना पूर्वक अपमानित करने के इरादे से उक्त पोस्ट किया है। आरोपी केे पास से बरामद मोबाइल में उक्त फेसबुक आईडी लॉगिन थी जिससे आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट किया गया था।
Published on:
19 May 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
