23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी और बच्चों से मांगी माफी, शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, फिर उठा लिया खौफनाक कदम

शराब की लत से परेशान एक युवक ने पेड़ से लटक कर जान दे दी। युवक ने इसके पहले अपने शरीर पर ही सुसाइडनोट लिखा और पत्नी और बच्चों से माफी मांगी और सुसाइड करने की वजह भी लिखी। मामला आजमगढ़ जनपद के मेहनाजपुर थानाक्षेत्र का है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh News

आजमगढ़ में शराबी युवक ने पेड़ से लटक कर की सुसाइड

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़।जनपद के मेहनाजपुर थानाक्षेत्र के ओहनी गांव में युवक की पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के सिवान में पेड़ से लटकती लाश देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ततकाल इसकी सूचना पलिस को और ग्रामा प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके अपर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। मृतक के पास मिले सामान के आधार पर उसकी शिनाख्त लुहांव बसहिंकला के मनोज राजभर (35) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया।

शरीर पर लिखा था सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार मृतक मनोज राजभर ने मरने के पहले अपने पूरे शरीर पर पत्नी और बच्चे से माफी मांगी थी। इसके अलावा उसने यह भी लिखा था कि वह बहुत शराब पिता था जिससे उसके घर वाले और उसकी पत्नी और बच्चे हमेशा परेशान रहते थे। इस तरह शरीर पर माफीनामा लिखकर सुसाइड करने पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा थी।

परिजनों में मच गया कोहराम

पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो मनोज की पत्नी के पैरों तले जमीं खिसक गई। पत्नी रोते बिलखते घटनास्थल पर परिजनों और बच्चों के साथ पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया। पत्नी बार-बार यही कहकर चीत्कार रही थी कि अब वह किसके सहारे जिएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।