Azamgarh Crime news: आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र में हुई 30 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने हत्या का कारण प्रेम प्रसंग को बताया है।
प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि दावनपारा गांव निवासी मृतका अमरावती उर्फ नीतू पत्नी संजय कुमार की 3 जुलाई को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। महिला सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर बने बाथरूम में गई थी। कुछ देर बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो अमरावती खून से लथपथ जमीन पर पड़ी मिली। आनन-फानन में परिजन उन्हें मित्तूपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां से सीएचसी रेफर किया गया। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी क्रम में पुलिस ने 4 जुलाई को आरोपी विकास (19 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी दावनपारा को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन के पास हमीरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में विकास ने बताया कि उसका अमरावती से प्रेम संबंध था और वे अक्सर फोन पर बातचीत करते थे। बाद में उसे जानकारी हुई कि अमरावती का किसी अन्य युवक से भी संबंध है। इस पर उसने महिला से दूरी बना ली। 2 जुलाई को विकास अपने घर के पीछे कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा था, तभी अमरावती ने फोन कर कहा कि वह उससे बात क्यों नहीं करता। कुछ देर बाद वह स्वयं भी मौके पर पहुंच गई।
विकास ने बताया कि जब उसने महिला को समझाया कि उसके दूसरे पुरुषों से भी संबंध हैं, इसलिए वह रिश्ता खत्म करना चाहता है, तो अमरावती भड़क गई और उसके बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। इसी दौरान गुस्से में आकर विकास ने पास रखी कुल्हाड़ी से अमरावती की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी और तड़पने लगी।
घटना के बाद घबराए विकास ने मृतका का मोबाइल और कुल्हाड़ी लेकर खेतों के रास्ते होते हुए खंडौरा गांव स्थित सर्विस लेन की ओर भाग गया और वहां झाड़ियों में कुल्हाड़ी व मोबाइल छिपा दिया। मोबाइल की सिम को तोड़कर फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
06 Jul 2025 04:09 pm