24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी जिले के पिछड़े व पहाड़ी अंचल में करोड़ों रुपए से बनेंगी 19 सड़कें

-कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में बनेंगे सर्वाधिक 8 मार्ग, ग्रामीणों की राह होगी सुगम, बड़वानी जिले में करोड़ों रुपए से बनेंगी 19 सडक़ें

2 min read
Google source verification
19 roads will be built in Barwani district with crores of rupees

19 roads will be built in Barwani district with crores of rupees

बड़वानी. पिछड़े व पहाड़ी अंचल में बसे बड़वानी जिले के लिए सडक़ों की एक ओर सौगात मिली है। कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के प्रयासों से जिले में अलग-अलग स्थानों के 19 मार्ग स्वीकृत हुए है। पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र में बनने वाले इन मार्गांे से ग्रामीणों की राह आसान होगी और आवागमन सुगम होगा। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले यह मार्ग 1 किमी से लेकर 22 किमी लंबाई के है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में स्वीकृत हुए कुल 19 मार्गांे में 8 मार्ग बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के शामिल है। इसमें गणेशपुरा का मार्ग जहां महज 1 किमी लंबाई का हैं, तो पाटी विकासखंड के 9 गांवों को जोडऩे वाला 22 किमी लंबा मार्ग बनेगा। इन मार्गांे की लागत करोड़ों रुपए प्रस्तावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वानी विधानसभा अंतर्गत सुखपुरी घाटा से सुखपुरी तक 5 किमी मार्ग 5.50 करोड़ में, रसगांव से मालुराणा से वेगलगांव किमी मार्ग 5.50 करोड़ में, डोंगरगांव, गंधावल, रानीपुरा, कुंभखेत, चौकी तक 10.8 किमी मार्ग 2.25 करोड़ में, बंधान से बडग़ांव का 2.50 किमी मार्ग 2.25 करोड़ में, गणेशपुरा का 1 किमी पहुंच मार्ग 1.02 करोड़ में, बड़वानी से एकलरा तक 2.46 किमी लंबा मार्ग 2.21 करोड़ में तो पाटी विकासखंड के दूरस्थ अंचलों में बचे ग्राम ओसाड़ा, सेमली, बमनाली, गुड़ी, हरला, रोसर, गोलगांंव,, जिवानी, सेमलेट तक कुल 22.48 किमी लंबा मार्ग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।
जिले में इन मार्गांे का भी उद्वार होगा
इसी तरह अंजड़ से पलासिया तक 2.60 किमी मार्ग 2.23 करोड़ में, अंजड़ से मोहीपुरा तक 6.40 किमी मार्ग 5.76 करोड़ में, विश्वनाथ खेड़ा से टिटगारिया तक 1.80 किमी मार्ग 1.62 करोड़ में, ग्राम चिचली से नावदाखेड़ी तक 4 किमी मार्ग 3.60 करोड़ में, ग्राम थान चितावल में 1.20 किमी मार्ग 1.08 करोड़ में, ग्राम अलगगांव से बांडीनाला तक 3 किमी मार्ग 2.70 करोड़ में, आगरा-बंबई मार्ग से पटेलपुरा तक 3 किमी मार्ग 2.70 करोड़ में, ग्राम देवला से डही माता तक 2.50 किमी मार्ग 2.25 करोड़ में, ग्राम रणगांव, जलगोन, मोरगुन तक 5 किमी मार्ग 4.50 करोड़ में, ग्राम मटली, सावरदा से उपला तक 2.60 किमी मार्ग 2.34 करोड़ में और पानसेमल से खडक़ी, टेमला, मलफा व खेतिया को जोडऩे वाला 20 किमी लंबा मार्ग 4 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।