24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपास के भाव को लेकर व्यापारियों व किसानों के बीच हंगामा

-किसानों ने मंडी के मुख्य गेट को बंद कर बैलगाडिय़ां अड़ा कर मार्ग कर दिया बंद-व्यापारियों ने कहा क्वॉलिटी के हिसाब से मिलेगा भाव

less than 1 minute read
Google source verification
Agricultural Produce Market Committee Anjad

Agricultural Produce Market Committee Anjad

बड़वानी/अंजड़. जिले की कृषि उपज मंडी समिति अंजड़ में सोमवार को नए कपास के मुहूर्त के बाद व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर कपास की खरीदी प्रारंभ की गई। कुछ बैलगाडिय़ों गाडिय़ों की शांति पूर्वक नीलामी होने के बाद भाव को लेकर मंडी प्रांगण में किसानों तथा व्यापारियों में विवाद पैदा हो गया, जिससे व्यापारियों ने बोली बंद कर दी। देखते ही देखते किसानों ने मंडी के मुख्य गेट पर वाहन खड़े कर आवागमन रोक दिया। हंगामा करीब दो घंटे तक चलते रहा।
मुहूर्त के दिन क्षेत्र के किसान अपनी कपास की उपज करीब 200 वाहनों एवं 100 से अधिक बैलगाडिय़ों में लेकर मंडी प्रांगण पहुंचे थे। मुहूर्त में पहली बैलगाड़ी कृषक जयसिंह चौहान की 7011 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से नीलामी में सत्कार इंडस्ट्रीज ने खरीदी। किसानों का हंगामा तब शुरू हुआ जब ग्राम पिपरी के एक कृषक के कपास की बोली 6700 रुपए प्रति क्विंटल की लगाई। जिस पर किसान ने विरोध दर्ज करते हुए अधिक भाव मे खरीदी करने का व्यापारियों को कहा।
कपास में गीलेपन की समस्या
कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल किशोर पाटनी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 8 से 10 दिनों तक पानी गिरता रहा जिससे कपास में गीलापन होने से 4 से 5 क्वॉलिटी का कपास आ रहा है, जिससे खरीदी भावों में फर्फ रहेगा। व्यापारी क्वॉलिटी अनुसार कपास की खरीदी करेगा। आने वाले 10 से 15 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावनाओं को देखते हुए अधिक नमी वाला कपास खरीदने की क्षमता व्यापारियों के पास नहीं है। सभी कॉटन व्यापारियों ने किसानों से निवेदन किया है कि वह कपास को सूखा कर लाए, ताकि किसानों को कपास के अच्छे दाम मिल सके।