बड़वानी. बड़वानी नगर गौरव महोत्सव 20 से 25 मई तक मनाया जा रहा है। इस दौरान रविवार को सुबह कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष अश्विनी निक्कू चौहान ने राजघाट पहुंचकर मां नर्मदा के तट पर पूजन अर्चन एवं दुग्धाभिषेक किया। पूजन अर्चन के बाद मां नर्मदा जी को 1000 मीटर की विशाल चुनरी भी ओढ़ाई गई।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मां नर्मदा मोक्षदायिनी है, कलयुग की गंगा मां नर्मदा जी को ही कहते है। और हम बड़वानी निवासी किस्मत वाले है जो नर्मदा के तट पर निवासरत है। नर्मदा के दर्शन से सुख, शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है। इस दौरान एसडीएम घनश्याम धनगर, जिला महामंत्री विक्रम चोहान, नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित, उपाध्यक्ष सुभाष भावसार, पार्षद सचिन शर्मा, निशा उपाध्याय, महिला मोर्चा की जया शर्मा सहित जनप्र्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं शहरवासी उपस्थित थे।