2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत, घंटों तड़पता रहा पर हॉस्टलवाले करते रहे एसिडिटी का इलाज

Megh Shah- एमपी के 13 साल के एक बच्चे की गुजरात में दर्दनाक मौत हो गई। वह नवसारी के तपोवन आश्रम शाला में 9वीं का छात्र था।

2 min read
Google source verification
Barwani student Megh Shah dies of heart attack in Navsari

megh shah (social media)

Megh Shah- एमपी के 13 साल के एक बच्चे की गुजरात में दर्दनाक मौत हो गई। वह नवसारी के तपोवन आश्रम शाला में 9वीं का छात्र था। रात में उसे सीने में तेज दर्द उठा जिसपर हॉस्टल वालों ने उसे एसिडिटी समझा। वह कई घंटों तक तड़पता रहा। आखिरकार सुबह होने पर उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तीन दिन पुरानी इस घटना में स्टूडेंट के परिजनों ने अब दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर स्कूल प्रबंधन ने हॉस्टल सहायक को निलंबित कर दिया है।

तपोवन आश्रम शाला पढ़ने गए बड़वानी के खेतिया के निवासी छात्र मेघ शाह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। उधर नवसारी ग्रामीण पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : अवैध कॉलोनियों पर बड़ा फैसला, भूखंडों की रजिस्ट्री होगी शून्य, खरीदनेवालों को वापस मिलेगा पैसा

यह भी पढ़े :कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ा फैसला, सरकार ने बढ़ाए वित्तीय अधिकार


कई घंटों तक मेघ दर्द से तड़पता रहा

अभी छुट्टियां चल रहीं हैं लेकिन चार-पांच दिन पहले ही मेघ शाह घर से नवसारी लौट गया था। दरअसल छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास के लिए बुलाया गया था। परिजनों ने बताया कि 24 मई को रात करीब 1 बजे मेघ शाह को सीने में दर्द उठा। उसने हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को बताया लेकिन उन्होंने इसे सामान्य समझा। कई घंटों तक मेघ दर्द से तड़पता रहा। सुबह 8 बजे के बाद मेघ शाह को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मेघ ने सीने में दर्द की शिकायत की तो सहायक ने एसिडिटी की दवा दी

आश्रम प्रबंध गंगाधर पांडे के अनुसार मेघ ने सीने में दर्द की शिकायत की तो सहायक हर्षद राठवा ने उसे एसिडिटी की दवा दी। उसके सीने में मरहम भी लगाई और अस्पताल चलने की भी बात कही थी। अब हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर परिजन पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हार्ट अटैक से बचाव के पांच उपाय:

  1. स्वस्थ आहार – ताजे फल, सब्ज़ियां और कम वसा वाला खाना खाएं
  2. नियमित शारीरिक गतिविधि – खेलने, दौड़ने व व्यायाम करने को प्रोत्साहन दें
  3. स्क्रीन टाइम सीमित करें – मोबाइल/टीवी पर ज़्यादा समय ना बिताने दें
  4. नियमित स्वास्थ्य जांच – ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच कराएं
  5. तनाव कम रखें – पढ़ाई या सोशल दबाव से राहत देने की कोशिश करें