
megh shah (social media)
Megh Shah- एमपी के 13 साल के एक बच्चे की गुजरात में दर्दनाक मौत हो गई। वह नवसारी के तपोवन आश्रम शाला में 9वीं का छात्र था। रात में उसे सीने में तेज दर्द उठा जिसपर हॉस्टल वालों ने उसे एसिडिटी समझा। वह कई घंटों तक तड़पता रहा। आखिरकार सुबह होने पर उसे अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। तीन दिन पुरानी इस घटना में स्टूडेंट के परिजनों ने अब दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर स्कूल प्रबंधन ने हॉस्टल सहायक को निलंबित कर दिया है।
तपोवन आश्रम शाला पढ़ने गए बड़वानी के खेतिया के निवासी छात्र मेघ शाह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। उधर नवसारी ग्रामीण पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
अभी छुट्टियां चल रहीं हैं लेकिन चार-पांच दिन पहले ही मेघ शाह घर से नवसारी लौट गया था। दरअसल छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास के लिए बुलाया गया था। परिजनों ने बताया कि 24 मई को रात करीब 1 बजे मेघ शाह को सीने में दर्द उठा। उसने हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को बताया लेकिन उन्होंने इसे सामान्य समझा। कई घंटों तक मेघ दर्द से तड़पता रहा। सुबह 8 बजे के बाद मेघ शाह को अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
आश्रम प्रबंध गंगाधर पांडे के अनुसार मेघ ने सीने में दर्द की शिकायत की तो सहायक हर्षद राठवा ने उसे एसिडिटी की दवा दी। उसके सीने में मरहम भी लगाई और अस्पताल चलने की भी बात कही थी। अब हॉस्टल सहायक हर्षद राठवा को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर परिजन पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Updated on:
27 May 2025 06:27 pm
Published on:
27 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
