25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… कार का दरवाजा खोलते ही टकराई बाइक

-शादी समारोह की पत्रिकाएं बांटने कार लेकर आए अंजड़ अचानक दरवाजा खोलते ही घुसी बाइक 2 गंभीर घायल

Google source verification

Badwani/अंजड़. नगर के जटाशंकरी चौक में दोपहर 1 बजे कार चालक ने अचानक से गेट खोल दिया। इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार भैय्यालाल पिता पुनिया (22) और पीछे बैठा जीवन पिता तेरसिंह भीलाला (30) दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
घायल के परिजन पवन के अनुसार छापरी निवासी दोनों बाइक सवार अंजड़ में काम करते है। वह मंगलवार को अपनी बाइक से निकले थे। इसी बीच जटाशंकरी चौक में बैंक के पास खड़ी कार क्रमांक एमपी 46 सी 1513 के चालक ने दरवाजा खोल दिया, जिससे दोनों टकराकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसा होते ही कार चालक व अन्य स्थानीय लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल अंजड़ पहुंचाया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। पवन ने बताया कि दोनों में से भैय्यालाल और जीवन कार के दरवाजे को अचानक खोलने से टकराकर गिर गए। इसमें भैय्यालाल को ज्यादा चोटें आईं है। उसकी स्थिति गंभीर है। दोनों को रैफर जिला अस्पताल बड़वानी किया गया है।
शादी की पत्रिकाएं बांटने गए थे
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी तरूण पाटीदार के मुताबिक कार सवार शादी की पत्रिकाएं बांटने बड़वानी से अंजड़ आए थे। अंदर बैठे लोगों द्वारा अचानक दरवाजा खोलते ही दोनों बाइक सवार टकराकर घायल हुए हैं। वहीं दुर्घटना होते ही कुछ देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इधर दुर्घटना की सुचना लगते ही अंजड़ पुलिस अस्पताल पहुंची और सब इंस्पेक्टर आरसी चौहान आरक्षक रानी सेंधवा राहुल पाटीदार ने घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया और एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बड़वानी रैफर करवाया गया।