
Bike riding couple dies after being hit by bus
बड़वानी/सेंधवा.
सेंधवा नर्सिंग कॉलेज की बस ने बाइक सवार दंपति को मार दी। जिससे पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने बस के कांच फोड़ दिए। खेतिया निवासी मोहन पावरा उनकी पत्नी प्रमिला के साथ सेंधवा के पास साकड़ गांव में रिश्तेदार जगदीश के घर गमी ने आए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस खेतिया रवाना हुए थे। जैसे ही मोहन बाइक सहित स्टेट हाइवे पर पहुंचा। वैसे ही निजी नर्सिंग कॉलेज की बस चालक ने लापरवाही पूर्वक मोहन की बाइक की आमने-सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोहन एवं उनकी पत्नी प्रमिला की मौके पर ही मौत हो गई। मोहन पावरा (45), पत्नी प्रमिला मोहन पावरा (42) दोनों खेतिया के समीप महाराष्ट्र खेतिया निवासी बताए जा रहे है।
गुस्साई भीड़ ने बस में की तोड़-फोड़
दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़-फोड़ कर दी। आगे पीछे और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। ग्रामीणों का आरोप था कि ड्राइवर नशे में था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस को ग्रामीण थाने भेजा। वहीं दंपत्ति के शव को पीएम रूम भिजवाया। दंपत्ति को बस से टक्कर मारने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधगांव के समीप हादसा हुआ। इससे रिश्तेदारों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
Published on:
03 Nov 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
