21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री ने अंचल के ग्रामीणों को दी करोड़ों की सौगात

-सडक़, होज, स्टापडेम, रपटा आदि विभिन्न कार्यांे का भूमिपूजन किया, कैबिनेट मंत्री ने अंचल के ग्रामीणों को दी करोड़ों की सौगात

less than 1 minute read
Google source verification
Cabinet minister Premsing patel gave gift worth crores

Cabinet minister Premsing patel gave gift worth crores

बड़वानी. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरुवार को जिले के विकासखंड पाटी के दूरस्थग्रामों में पहुंचकर करोड़ों रुपए के विकास कार्यांे की सौगात दी। इस दौरान मुख्य रुप से सडक़, पशु होज, स्टापडेम, रपटा निर्माण, चेक डेम आदि का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। साथ ही ग्रामीणों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया। वहीं लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का राखी की शुभकामनाओं के संदेश के कैलेंडर का वितरण किया।
मंत्री पटेल का काफिला सबसे पहले ग्राम पिपरकुंड के झरार में पहुंचा। यहां वन डामरीकरण मार्ग का भूमिपूजन किया और पशु होज, स्टापडेम, रपटा निर्माण पशु होज निर्माण सीसी रोड़ का लोकार्पण किया। पीपरकुंड फाटा से झरार तक 9.67 किमी लंबा मार्ग का निर्माण 496.67 लाख रुपए और पिपरकुंड फाटा से बन मार्ग तक 2.96 किमी लंबा मार्ग 250.88 लाख रुपए की लगात से बनेगा। इसी तरह ग्राम चिचवान्या, ग्राम देवगड़, आम्बी, चिचवान्या में आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों का भूमिपूजन किया और पशु होज व चेक डैम का लोकार्पण किया। इन कार्यांे से दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों को सहुलियत मिलेगी। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, विधानसभा प्रभारी सुभाष जोशी, जिपं सदस्य बर्मा सोलंकी, गीता चौहान, विक्रम चौहान, जिला महामंत्री प्रदेश सह कोषाध्यक्ष जया शर्मा, पाटी जनपद अध्यक्ष थान सिंग सस्ते, उपाध्यक्ष रणजीत, मंडल अध्यक्ष अमासीया, श्रीकांत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।