Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 केंद्रों पर 6432 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी परीक्षा

मप्र राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ, 2 सत्र में 6432 परीक्षार्थी हुए शामिल-प्रवेश के पूर्व हुई सख्त जांच, चप्पल-जूते के साथ घड़ी, मोबाइल आदि सामग्री बाहर रखवाई

less than 1 minute read
Google source verification
candidates took PSC exam at 10 centers

candidates took PSC exam at 10 centers

बड़वानी। मप्र राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर रविवार को हुआ। इसके लिए 10 केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान 2 सत्रों के लिए दर्ज कुल 7195 में से 6432 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में परचा हल किया। वहीं 1560 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर चॉक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं केंद्रों पर प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों की सख्ती से जांच हुई। जूते-चप्पल बाहर उतरवाए गए। साथ ही घड़ी, मोबाइल, पर्स, रूमाल आदि सामग्री बाहर बनाए कक्ष में रखवाई गई थी। कक्षों में प्रवेश के पूर्व आईडी कार्ड चेक किए गए। परीक्षा के दौरान गठित किए गए उडऩदस्तों ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। परीक्षा के लिए संभागीय प्रेक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षा के पूर्व गोपनीय सामग्री केंद्र तक पहुंचाने और संपन्न कराने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर बनाए 10 केंद्रों पर 3996 परीक्षार्थियों में से प्रथम सत्र में 3233 विद्यार्थियों और द्वितीय सत्र में 3199 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। पहले सत्र में 763 और दूसरे सत्र में 797 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
शासकीय कन्या हासे स्कूल, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय हाई स्कूल, शासकीय कन्या हाईस्कूल मोटी माता चौक, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर हासे स्कूल, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2, शासकीय आदर्श महाविद्यालय तथा एसबीएन पीजी कॉलेज में दो सत्रों में परीक्षा का आयोजन हुआ।