20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 हजार की रिश्वत लेते जपं पाटी क्लर्क और सीईओ को रंगे हाथों किया ट्रेप

पत्रिका में पढ़ें ताजा खबरें : कलेक्ट्रेट केंटिन में लोकायुक्त की कार्रवाई, पाटी जनपद सीईओ व क्लर्क में अंतर ट्रेप हुए-बीडीओ की सेवानिवृत्ति फाइनल जीपीएफ आहरिरत करने सीईओ ने मांगे थे 30 हजार, प्रथम किश्त 15 हजार किश्त लेने बाबू को भेजा था

less than 1 minute read
Google source verification
 Clerk and CEO trapped red handed

Clerk and CEO trapped red handed

बड़वानी। जिला मुख्यालय कलेेक्ट्रेट के केंटिन में लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान 15 हजार की रिश्वत लेते पाटी जनपद के क्लर्क और उसके बाद सीईओ को रंगे हाथों ट्रेप किया। ये कार्रवाई लोकायुक्त संभाग इंदौैर ने की। जानकारी के अनुसार आवेदक अफसार खान निवासी धरमपुरी ने दो दिन पूर्व लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो पाटी जनपद पंचायत से ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ)पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति का फाइनल जीपीएफ आहरित करने के लिए सीईओ मुवेल द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर कार्यालय में की गई थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया। जिसमें अनावेदक द्वारा रिश्वत राशि संतोष चंदेल बाबू को देने का कहा गया।
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शुक्रवार को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आरोपी संतोष चंदेल को बड़वानी कलेक्टर कार्यालय के कैंटीन में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। रिश्वत राशि संतोष चंदेल की पहनी पेंट की जेब से बरामद की गई। वहीं बाद में रिश्वत राशि संतोष चंदेल द्वारा सीईओ रवि मुवेल को दे दी गई। जिस पर उसे भी रंगे हाथ ट्रैप किया गया। इसके बाद दोनों को सर्किट हाउस ले गए, जहां उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की। लोकायुक्त ने उक्त दोनों के विरुद्ध धारा 7 भारतीय दंड अधिनियम और 120 (बी), आईपीसी में कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि बीडीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए अफसार खान 8-9 माह पूर्व ही पाटी जनपद सीईओ का प्रभार संभाल रहे थे।