20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

पत्रिका में प्रकाशित पूरी खबर पढि़एं और वीडियो देख सुनिएं क्या बोले सीएम शिवराज

अब उज्जैन की तरह नागलवाड़ी में भी होगा भिलटदेव कारीडोर का निर्माण, शिवराज ने दी बड़ी सौगात-मुख्यमंत्री के शिवराज के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब-पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-मांदल पर छाते घुमाकर जमकर थिरके ग्रामीण, मार्ग पर डेढ़ सौ से अधिक स्थानों पर लगे स्वागत मंच

Google source verification

बड़वानी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को बड़वानी जिले में पहुंचे। इस दौरान दोपहर में उन्होंने नागलवाड़ी में पहुंंचकर नागलवाड़ी और पाटी की सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं शाम 5.12 बजे बड़वानी हेलीकाप्टर से पहुंचे। इसके बाद डीआरपी लाइन मैदान से रोड शो की शुरुआत हुई।
रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से किया स्वागत। डीआरपी लाइन से रोड शो न्यू हाउसिंग बोर्ड, पानवाड़ी, पालाबाजार होकर आगे बढ़ा, जो मुख्य मार्ग, बाजार होकर उत्कृष्ट स्कूल पहुंचा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के विशेष रथ पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, जिपं अध्यक्ष बलवंतसिंह पटेल, नपाध्यक्ष अश्विनी चौहान शामिल थी। रोड शो के दौरान रास्तेभर सैकड़ों स्वागत मंचों और घर-घर से लोगों ने सीएम पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान डीजे वाहन में लाडली बहना के बज रहे गीत पर महिलाएं झूमते, थिरकते चल रही थी। लाड़ली बहनों ने भी जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया। साथ ही कई समाजसेवी, समाज के लोग व व्यापारियों द्वारा भी रास्ते भर मंच लगाकर स्वागत किया गया। वहीं रास्तेभर मांगों को लेकर आवेदन भी ले रहे थे।

असंभव क्षेत्र में जल उद्वहन योजना को साकार किया
दोपहर में नागलवाड़ी पहुंच की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नागलवाड़ी में विकास पर्व का शुभारंभ किया। यहां निमाड़ के दो जिले की जनता को 1328.75 करोड़ रुपए लागत से बनी नागलवाड़ी और पाटी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाएं समर्पित की है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग आज पूरी की गई है। मप्र शासन ने अंसभव क्षेत्रों में जल पहुंचाने के संकल्प को साकार कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में नहर से पानी पहुंचाना संभव नहीं था। तो हमने पानी को उद्वहन करके खेतों तक पहुंचाया। किसानों की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए ऐसे प्रयास लगातार जारी है। अब उज्जैन की तरह नागलवाड़ी में भिलटदेव कारीडोर का निर्माण भी होगा।
शिखरधाम बनेगा भीलटदेव लोक
वहीं मुख्यमंत्री ने निमाड़ की जनता को एक और सौगात देते हुए नागलवाड़ी स्थित लोकदेवता भीलट देव का लोक बनाने की घोषणा की है। उन्होंने मंच से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए विशेषज्ञों के दल का विजिट कराया जाए। इस दौरान प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेलए प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह ढंग, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य, पूर्व कृषि राज्य मंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे सहित दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सीएम राइज स्कूलों से जुड़ेंगे दिल्ली-बाम्बे के शिक्षक
मुख्यमंत्री ने संबोधित कर कहा कि गरीब वर्ग के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए सीएम राइज स्कूल की संकल्पना प्रारंभ की गई है। इन स्कूलों में लायब्रेरी, उत्कृष्ठ लेब, आने जाने के लिए स्कूल बस और स्मार्ट क्लास युक्त स्कूलें बनाई गई है। स्मार्ट क्लास भी ऐसी की अगर जरूरत हुई तो दिल्ली और बॉम्बे जैसे शहरों के शिक्षकों से भी जुड़ सकते हैं। गरीब वर्ग के बच्चों को ऐसी शिक्षा देने के प्रयास कर रहे है। वहीं उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूल में टॉप करने पर स्कूटी का वितरण 20 जुलाई को किया जाएगा। साथ ही एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 50 हजार और पदों की भर्ती की जाएगी। साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लाभ दिलाने के प्रयास जारी है।
भाजपा सरकार में अब इंदौर ढाई घंटे में पहुंच जाते हैं
मुख्यमंत्री ने पूर्व के कांग्रेस शासन को आड़े हाथों लेकर कहा कि कांग्रेस शासन में बेटा-बेटियों को नौकरी नहीं मिलती थी, बावजूद कांग्रेस आज भी भाजपा सरकार को ही कोस रही है। पहले कांग्रेस शासन में 5 से 6 घंटे लगते थे, लेकिन अब सडक़ों का जाल बिछने से दो से ढाई घंटे में इंदौर पहुंच जाते है। कांग्रेस के समय बिजली ही नहीं आती थी, अब 24 घंटे लोगों के घर रोशन रहते है।
घर-दुकान खरीदी पर बहनों को 1 प्रतिशत लगेगा स्टांप शुल्क
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मप्र की धरती पर बेटियों को बोझ नहीं बनने दिया जाएगा। आज प्रदेश में अब तक 47 लाख लाड़ली लक्ष्मी हो गई है। जिन्हें कॉलेज आते आते 12500 रुपये मिलने लगेंगे। राजनीति में बराबर भागीदार के लिए आधी सीटों पर बेटियों को चुनाव लडऩे का मौका दिया। वहीं अगर कोई जमीन, मकान या दुकान बहनों के नाम पर खरीदता है तो उस पर 1 प्रतिशत स्टांप शुल्क लगेगा। वहीं पुलिस में भी 30 प्रतिशत भर्ती बहनों की होगी। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने अन्य कई योजनाओं के हितग्राहियों को मौके पर ही लाभ वितरित किए।