बड़वानी. ग्राम पिपलाज में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत संचालित गुड़ बनाने के कारखाने का निरीक्षण कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने किया। उन्होंने खुद गुड़ बनाकर भी देखा। कारखाने के संचालक रमेश पटेल से बनने वाले गुड़ और उसे बेचने संबंधी जानकारी ली। विक्रय संबंधी जानकारी भी प्राप्त की। कलेक्टर के साथ सहायक कलेक्टर शिवम वर्मा, महाप्रबधंक उद्योग एसएस मंडलोई भी थे।