बड़वानी/बिजासनघाट. राष्ट्रीय राजमार्ग तीन बिजासन घाट में दर्द नाक हादसा हुआ। यहां मिनी ट्रक के पीछे बोलेरो वाहन जा घुसा। इसमें शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिन्हें बिजासन चौकी वाहन से अस्पताल भिजवाया। अंजनगाव निवासी शिक्षक हाल मुकाम सेंधवा के शिक्षक कैलाश पिता रजान बर्डे (55) जो सेंधवा क्रमांक 2 में पदस्थ थे, जो सेंधवा से तीन सवार होकर अपनी बोलेरो क्रमांक एमपी 09 बीए 5731 से अपने खेत महाराष्ट्र के खंबाला जा रहे थे।
बिजासन घाट के चिड़ी मोड़ पर आगे चल रही मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 32 एमएन 2143 से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन के परख्च्चे उड़े। इसमें शिक्षक कैलाश बर्डे की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूरज सोलंकी घायल हुए है, जिन्हें घायल अवस्था में बिजासन चौकी मोबाइल से सेंधवा सिविल अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सुनील डावर अंजनगाव को भी चोंट आई। बिजासन पुलिस व ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल भिजवाया।