
Congress councilors boycotted Nagar palika conference
बड़वानी। नगर पालिका में सोमवार दोपहर विशेष व्यापक समेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 13 कामों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया। हालांकि कांगे्रसी पार्षदों ने सम्मेलन शुरू होते ही अपने वार्डांे को नजर अंदाज करने और काम नहीं करवाने का मुद्दा उठाकर बहिष्कार कर बाहर परिसर में आ गए। कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि परिषद सिर्फ भाजपा पार्षदों के वार्ड में काम करवाती हैं और सीएमओ भी वार्ड में देखने तक नहीं आते।
कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि शपथ समारोह से अब तक भाजपा परिषद ने आय व्यय पर्याप्त जानकारी नहीं दी जा रही हैं। पिछली बैठक में जो प्रस्ताव थे, उसका क्या हुआ, किसी को पता नहीं। वार्डांे में आमजन की सुविधा के 50 हजार से लाख, दो लाख रुपए के काम के लिए परिषद फंड का रोना रोती हैं, लेकिन गौरव दिवस, जो जिले का कार्यक्रम हैं, उमसें नपा खूब व्यय करती हैं। परिषद के काम में पारदर्शिता नहीं हैं। विभागीय संचालन स्पष्ट नहीं हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राकेशसिंह जाधव, पार्षद ईश्वर यादव, सलीम तिगाले, सचिन शर्मा, हेमंत कुमावत, मुजीब कुरैशी, कैलाश जामसिंह, मोताबाई आदि कांग्रेसी पार्षद परिसर में आकर बैठ गए। जहां नपाध्यक्ष व भाजपा पार्षद भी चर्चा करने पहुंचे, लेकिन कांग्रेसी पार्षद वापस सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।
एजेंडे में शामिल इन प्रस्तावों पर होना थी चर्चा
-आडोटोरियम हाल का निर्माण
-अंजड़ नाका, टेलीफोन कार्यालय के पास की दुकान का पुन: निर्माण
-चलित शौचालय क्रय करने के आदेश की पुष्टि
-प्रस्तावित वेंडर मार्केट के लिए उपलब्ध आवंटन से वेंडर मार्केट निर्माण व वेंडर मार्केट के ऊपर दुकान निर्माण
-आनंद नगर में डामरीकरण रोड प्राक्कलन
-वार्ड क्रमांक 18 सरकारी स्कूल के सामने कोली मोहल्ला तक सीसी रोड निर्माण
-वार्ड क्रमांक 22 दिनेश माली के घर से चूनाभट्टी चौराहा स्कूल तक सीसी रोड निर्माण
-विभिन्न पार्कांे में खेल उपकरण व बाउंड्रीवाल
-इंटेकवेल पर 180 हॉ.पा. वर्टीकल टर्बाइन पंप खरीदी
-सडक़ सुरक्षा अंतर्गत रोड मार्किंग, ट्रेफिक उपकरण खरीदी की कार्ययोजना
-मुख्यमंत्री की घोषणा बाजार बैठक प्रतिदिन वसूली
-विशेष निधि अंतर्गत प्राप्त स्वीकृति राशि 75 लाख के कामों की स्वीकृति पर विमर्श-विमर्श
-नर्मदा घाट के सौंदर्यीकरण के लिए प्राप्त 1 करोड़ की स्वीकृति के कार्यांे की स्वीकृति पर विचार विमर्श
-डोर टू डोर कचरा कलेक्शन आउटसोर्स से किए जाने
-प्रकाश व्यवस्था के लिए अतिरिक्त स्काय लिफ्ट क्रय करने संबंधित
-स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए 2 ट्रैक्टर खरीदी पर चर्चा
नपा हमेशा फंड का रोना रोती हैं
कांग्रेसी पार्षदों ने भाजपा परिषद पर अपने वार्डांे में काम नहीं करवाने और ध्यान नहीं देने के आरोप लगाए। पार्षद हेमंत कुमावत ने कहा कि नगर पालिका ने जब से शपथ ली हैं, तब से क्या काम करवाए हैं, इसका कोई जवाब नहीं है। नपा हमेशा फंड का रोना रोती हैं, लेकिन बेबुनियाद कामों में खूब व्यय करती हैं। हमारे वार्डांे में नगर में सडक़, नाला, नाली के काम नहीं हुए। नपा ऑडिटोरियम हाल बनवाना चाहती हैं, लेकिन जो लोगों के मूलभूत काम हैं, उसकी और ध्यान नहीं हैं और उसके पास फंड नहीं है। सम्मेलन में जो एजेंडे पेश किए हैं, उसमें कांग्रेसी वार्डांे के काम नहीं हैं। नपा कई कर बढ़ाने जा रही हैं, जिससे जनता पर भार बढ़ेगा।
भेदभाव नहीं, सभी वार्ड पर ध्यान
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि निक्कू चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्षद बगैर एजेंडा पढ़े ही विरोध कर रहे है। हमने कांग्रेस पार्षदों के वार्ड के काम भी शामिल किए हैं। एजेंडे में 15 कामों में 9 काम कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड के हैं। परिषद ने वार्ड नंबर 1 नवलपुरा में 1.70 करोड़ से रोड निर्माण शुरू किया हैं। झोनल टेंडर के काम वार्ड 9 व 10 से शुरूआत की, यह वार्ड भी कांग्रेस के ही हैं। हमने कोई जलकर नहीं बढ़ाया, बल्कि कुछ दरों में संशोधन कर कलेक्ट्रेट दर की हैं, जिससे आमजन पर कोई भार नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री अधेरंचना में पांच करोड़ स्वीकृत हुए हैं। उसका स्टीमेट बनाकर भेजा हैं। जिससे अंजड़ नाका से सरस्वती अस्पताल तक डिवाइडर रोड का काम शुरू करवाएंगे।
आरोप निराधार
सीएमओ भूपेंद्रकुमार दीक्षित ने कहा कि सभी वार्डांे में घूमता हूं। जो समस्या संज्ञान में आती हैं, उसका निराकरण करवाते हैं। कांग्रेसी पार्षदों के आरोप निराधार हैं।
Updated on:
01 Aug 2023 11:35 am
Published on:
01 Aug 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
