बड़वानी। शहर में लगातार जलसंकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका में खासा हंगामा हुआ। ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधन में कांग्रेसियों व लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान विभिन्न वार्ड के लोगों के साथ कारंजा चौराहा से मटका फोड़ यात्रा निकाली और जमकर नारेबाजी की। नगर पालिका पहुंचकर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपकर पांच दिनों में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
ब्लॉक कांग्रेस के तत्वावधान में कारंजा चौराहे पर लोग एकत्रित हुए। यहां से रैली के रुप में नगर पालिका पहुंचे। महिलाएं मटकों को सिर पर रखकर नारेबाजी करते चल रही थी। नगर पालिका पहुंचकर लोगों व कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। नगर पालिका हाय-हाय के नारे लगाते हुए कहा कि जल वितरण व्यवस्था दुरूस्त करो, नहीं तो अध्यक्ष इस्तीफा दो। करीब आधे घंटे तक नपा परिसर में कांग्रेसियों व महिलाओं ने सीएमओ व जल वितरण प्रभारी से सवाल-जवाब किए। वहीं महिलाओं ने सीएमओ व जल वितरण प्रभारी के समक्ष मटके सिर पर उठाकर समस्या से अवगत कराया। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम यादव ने स्पष्ट तौर पर सीएमओ से कहा कि पांच दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती हैं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
कांग्रेसी पार्षद बोले जनता पानी के लिए त्रस्त
कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका बीते दिनों गौरव दिवस के कार्यक्रम में मस्त थी, लेकिन जनता को पानी की आ रही समस्या को लेकर किसी ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। समय रहते अगर इंटेकवेल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा दी जाती तो आज गर्मी के दिनों में लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। रैली व हंगामे के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम यादव, पूर्व नपाध्यक्ष राजन मंडलोई, लक्ष्मण चौहान, इकबाल कापडिय़ा, कुलसुम कापडिय़ा, जितेंद्र जैन, अखिलेश निगम, मनीष पुरोहित, ब्रजेश जगताप, नेता प्रतिपक्ष राकेश जाधव, सुनील यादव, अजीतकौर सलूजा, अब्दुल रहीम तिगाले, पार्षद सलीम तिगाले, ईश्वर यादव, मुजीब कुरैशी, कैलाश जामसिंह, हेमंत कुमावत, विष्णु बनडे, अरूण यादव, नितिन यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व रहवासी मौजूद थे।
आवाज कम करने को लेकर कांग्रेसी चिल्लाते रहे
जब कांग्रेसी व लोग रैली के रुप में नपा परिसर पहुंचे तो वहां मप्र प्रदूषण बोर्ड निगम का नपा का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान नए भवन की ओर सीएमओ व जल वितरण प्रभारी से चर्चा शुरू की। हालांकि इस दौरान परिसर में ही चल रहे कार्यक्रम की आवाज कम करने को लेकर कांग्रेसी चिल्लाते रहे, लेकिन उसे बंद नहीं किया। वहीं सीएमओ से चर्चा के दौरान खासा हंगामा और नारेबाजी हुई, जबकि परिसर में ही कार्यक्रम में नपाध्यक्ष सहित परिषद के भाजपा के कई पार्षद मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने हंगामे की ओर रूख नहीं किया। इसको लेकर भी लोगों में रोष नजर आया।
पानी की समस्या को लेकर सीएमओ गंभीर नहीं
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजन मंडलोई का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से पानी की कमी चल रही है। लोग दैनिक दिनचर्या की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पानी को तरस रहे हैं। सब काम धंधा छोड़ कर पाने के लिए जनता इधर से उधर दौड़ रही है। उन्होंने बताया कि बड़वानी में दो फिल्टर पंप है और पर्याप्त पानी की व्यवस्था है, उसके बावजूद भी शहर में पानी नहीं मिल रहा है। वार्डवासी नगर पालिका आए, लेकिन नपा अध्यक्ष पर्यावरण कार्यक्रम चल रहा था। जहां नर्सिंग कॉलेज की विद्यार्थियों को बैठा रखा था। जब हम ज्ञापन देने गए तो साउंड और बढ़ा दिया, ताकि हमारी आवाज वहां तक नहीं पहुंच पाए। पानी समस्या को लेकर सीएमओ और नपा गंभीर नहीं है।
अध्यक्ष-भाजपा पार्षदों ने की सफाई
वहीं इस प्रदर्शन के कुछ देर बाद नपाध्यक्ष अश्विनी चौहान सहित उपाध्यक्ष व भाजपा पार्षदों ने मिलकर परिसर में पैवरों पर फोड़े मटकों के टुकड़े को समेटकर कचरा ट्रॉली में एकत्रित किया।
धीरे-धीरे नियमित आ रहे है
धीरे-धीरे नियमित आ रहे है। एक दो वार्डों की समस्या है, उसे भी दुरुस्त कर देंगे। नर्मदा में पानी कमी होने से डिमांड अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। नए मोटर पंप के प्रयास कर रहे है। जल्द ही शहर में पानी का सुचारू वितरण होने लगेगा। फिलहाल टेंकर के माध्यम से भी वार्डांे तक पानी पहुंचाया जा रहा है।
-भूपेंद्र दीक्षित, सीएमओ बड़वानी