16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड, जिला प्रशासन का नहीं है ध्यान

बोर्ड परीक्षाएं नजदीक, इस मामले में नहीं है ध्यान, साउंड सिस्टम हार्ट के मरीजों के लिए हो सकता है खतरनाक

2 min read
Google source verification
DJ sound playing loud in the city

DJ sound playing loud in the city

बड़वानी.
शहर में मर्जी का डीजे और साउंड सिस्टम चलाया जा रहा है। बारात हो जुलूस निर्धारित मापदंड से दोगुने साउंड सिस्टम के साथ निकाले जा रहे है। परीक्षाएं करीब है, लेकिन बजाने वालों को न तो बच्चों की परीक्षा का ख्याल रहता है ना ही अस्पताल के सामने से गुजरते हुए मरीजों की स्थिति का ध्यान। जबकि 120 डेसिबल या इससे ज्यादा साउंड सिस्टम हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसके बावजूद किसी को फिक्र नहीं है।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात तक डीजे और लाउड स्पीकर की आवाज से विद्यार्थी परेशान हैं। परीक्षा शुरू होने पर समय होने के कारण उनकी पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। जिला प्रशासन इस मामले पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्हें अभी शिकायत का इंतजार है। कुछ दिन बाद बोर्ड परीक्षाएं आ रही है। साथ ही छोटे बच्चों की परीक्षाएं भी जारी है। बच्चों का पूरा ध्यान इस समय पढ़ाई पर है। ऐसे में माहौल शांत रखना अति आवश्यक है। फिर भी लोग परीक्षार्थियों की परेशानियां नहीं देख रहे हैं। लाउड स्पीकर और डीजे ने पालकों व बच्चों को परेशान कर रखा है।
प्रशासन के जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
इस समय शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें जोर-जोर से लोग डीजे की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं। शादी में खुशी के लिए लोग बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं, जिससे उन्हें परीक्षा परिणाम बिगडऩे का डर बना हुआ है। इधर प्रशासन के जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। डीजे की तेज आवाज और तय सीमा के बाद भी लाउड स्पीकर चलाए जा रहे हैं। यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
अभिभावकों को परिणाम बिगडऩे का डर
देर रात तक बजने वाले डीजे व लाउड स्पीकर से बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। इससे पालक चिंतित हैं। शोरगुल के कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन भी आ रहा है। इससे उनके परिणाम बिगडऩे का डर अभिभावकों को सता रहा है। डीजे और लाउड स्पीकर से विद्यार्थियों सहित अन्य लोग भी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि देर रात तक चलने वाले डीजे से रात में जल्दी नहीं सो पाते जिससे नींद पूरी नहीं हो पाती। हाई बीपी की शिकायत भी आ रही है।
रिहायसी क्षेत्र में संचालित हो रहे मैरिज गार्डन
शहर में अधिकांश मैरिज गार्डन रिहायशी क्षेत्रों में चल रहे हैं। शहर के महावीर नगर, नेमीनाथ झामरिया गार्डन, कसरावद रोड, रणजीत क्लब के पीछे मैरिज गार्डन सहित अन्य जगह मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं। हालत ये है कि गार्डन में डीजे देर रात तक तेज आवाज में बजते हैं। इसके अलावा दिन में भी अन्य कार्यक्रमों में तेज साउंड बजाए जा रहे हैं।
दिल की बीमारी के लिए घातक
निजी एमडी डॉ. मदनसिंह सोलंकी ने बताया कि हार्ट के मरीजों के लिए लगातार तेज आवाज खतरनाक हो सकती है। तेज ध्वनि से चिड़चिड़ापन आता है। ब्लडप्रेशर बढऩे के साथ तनाव होने लगता है। सुनने की क्षमता में कमी आती है। नींद में गड़बड़ी और अन्य हानिकारक प्रभाव शरीर में पैदा होने लगते हैं। दिल की बीमारी से पीडि़त व्यक्ति के लिए तेज आवाज घातक है। धडकऩ बढ़ जाती है। दिल का दौरा पड़ सकता है।
वर्जन...
डीजे साउंड को लेकर फिलहाल ऐसा कोई प्रतिबंधित आदेश जारी नहीं किया है। अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। जरुरत पडऩे पर विद्यार्थियों की परीक्षाओं को देखते हुए डीजे साउंड पर प्रतिबंधित आदेश जारी किए जा सकते है।
-डॉ. राहुल फटिंग, कलेक्टर बड़वानी