मौसम बदले मिजाज ने एक बार फिर किसानों को परेशानी में डाल दिया है। गेहूं की निकली हुई फसल व खेतों में खड़ी फसलों को लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। आसमान में छाए बादलों और शुक्रवार शाम को चली तेज हवाओं के बाद किसानों के माथे पर ङ्क्षचता की लकीरें साफ दिख रही हैं। वर्तमान में किसान गेहूं खरीदी केंद्रों पर भी उपज लेकर नहीं पहुंच रहे हैं। ये सभी मौसम के साफ होने के इंतजार में बैठे हुए हैं। किसानों ने बताया कि जो उपज निकलकर तैयार है, उसे खरीदी केंद्रों पर ले जाकर अभी कोई फायदा नहीं है। मौसम बिगड़ता है और बारिश होती है तो वहां उपज का नुकसान ही होना है। वहीं जिन किसानों की फसलें खेतों में कटी हुई हैं या कटने की स्थिति में हैं, वे भी फसलों को जल्द से जल्द समेटने की तैयारियों में लगे हुए हैं।