
fire in godown of tent house
बड़वानी/सेंधवा.
नगर के देवझिरी रोड स्थित टेंट हाउस के गोडाउन में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जिस जगह पर टेंट हाउस में आग लगाई गई। वहीं पर पुलिस ने दोपहर में रामनवमीं जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों के घर तोडऩे की कार्रवाई की थी। आगजनी की घटना को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
टेंट हाउस संचालक संजय पाटील ने बताया कि मंगलवार को सुबह 3 बजे परिचित का फोन आया और उसने बताया कि तुम्हारे टेंट हाउस गोडाउन में भीषण आग लगी हुई है। सूचना मिलने के बाद संजय और उसका परिवार गोडाउन के समीप पहुंचा तो आग की भीषण लपटें देख उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद फायर फाइटर मौके पर पहुंचा और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। संजय पाटील द्वारा सिटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आगजनी में 15 लाख से अधिक का नुकसान की आशंका है।
एसडीओपी और ग्रामीण थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
सूचना मिलने के बाद सुबह करीब 8 बजे एसडीओपी एमएस बारिया और ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपीस घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आगजनी का निरीक्षण किया संजय ने पुलिसकर्मियों को बताया कि जिन लोगों ने आग लगाई है। वह गोडाउन के पीछे दीवार को तोड़कर अंदर घुसे होंगे। दीवार टूटी हुई दिखाई दे रही है। जिस तरह आगजनी हुई है, उससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ज्वलनशील पदार्थ को पूरे गोडाउन में फैलाने के बाद आग के हवाले कर दिया। इसलिए कम समय में लाखों रुपए का नुकसान हुआ और संभलने का मौका नहीं मिला। आगजनी के कारण आसपास के मकानों की दीवारें भी गर्म हो गई। जिससे स्थानीय परिवारों में भय देखा गया।
Published on:
12 Apr 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
