
Four youths arrested for robbing grain trader
बड़वानी/सेंधवा.
सेंधवा के वरला रोड पर 25 मार्च अनाज की खरीदी करने वाले व्यापारी को पिस्टल दिखाकर और उस पर चाकू से हमला करने के बाद लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। युवकों को पुलिस ने लूट और हमले के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। बड़वानी एसपी द्वारा कंट्रोल रूम में प्रेस कॉफे्रंस कर मामले का खुलासा किया। डकैती के अपराध में थाना प्रभारी सहित उनकी टीम का योगदान रहा।
बड़वानी एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 मार्च 2022 को फरियादी चंद्रकांत पिता राजाराम राठौड़ निवासी रामकटोरा सेंधवा द्वारा थाना आकर रिपोर्ट किया कि तीन अज्ञात लोग बाइक पर आए। बदमाशों द्वारा बंदुक की नोक पर चाकू अडाकर बेग में रखे 90 हजार रुपए बेग सहित लूट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 248/2022 धारा 394 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
किस प्रकार हुआ मामले का खुलासा
ग्रामीण थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि 23 मार्च को निवाली से एक बाइक को अज्ञात आरोपी द्वारा चुराने की रिपोर्ट दर्ज हुई है, जो इस संबंध में पुलिस थाना निवाली में अपराध क्रमांक 55/22 धारा 379 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा इस चोरी के वाहन के संबंध में जानकारी संकलित कर निवाली से चुराई बाइक को सेंधवा में हुई लूट की वारदार से संदेह जोड़कर आरोपियों की पतारसी का कार्य प्रारंभ किया गया।
सूचना तंत्र द्वारा सूचना मिली कि अनिल पिता छतरसिंह डावर निवासी छोटा जुलवानिया का 25 मार्च से अपने घर से गायब है जिसकी भूमिका लूट मे हो सकती है। इसी दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना के एक दो दिन पहले नागलवाड़ी का विरेंद्र नामक व्यक्ति, ग्राम तलुन का राहुल व अनिल जाधव नामक लोगों को अनिल डावर निवासी छोटा जुलवानिया के साथ सेंधवा के समीप ग्राम पिपलधार सेंधवा में दारू की दुकान पर एक साथ देखा गया है। जिनकी तलाश इनके निवास स्थान पर करते ये आरोपी अपने घर नहीं आए थे।
चारों बदमाशों से अलग-अलग पूछताछ में उजागर हुआ मामला
पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल, अनिल जाधव तथा आरोपी विरेन्द्र की तलाश शुरू की। चारों संदिग्धों को मुखबिर सूचना व तकनीकि सहायता से अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। चारों आरोपियों से अलग-अलग प्रारंभिक पुछताछ में आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वीरेंद्र पाटील के माध्यम से आरोपी राहुल व अनिल जाधव को सेंधवा बुलाकर अनिल डावर ने वरला रोड पर बैठने वाले पल्ली वालों को लूटने का प्लानिंग की थी। जिसके लिए इन चारों आरोपियों ने इस लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ग्राम निवाली से 23 मार्च को बाइक क्रमांक एमपी 46 एमसी 0901 चोरी की तथा 25 मार्च को सुबह आरोपी अनिल डावर ने अपने पास रखी। देशी पिस्टल मय एक कारतुस के अनिल जाधव निवासी तलुन को दी तथा अन्य तीन आरोपियों ने चोरी की बाइक से फरियादी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।
जमीन में गाड़ दिए थे दस हजार रुपए और पिस्टल
पकडे गए आरोपी अनिल पिता छतरसिंह डावर जाति बारेला (26) निवासी छोटा जुलवानिया की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल मय कारतुस व नकदी 10 हजार रुपए पिपलधार एबी रोड पुलिया के नीचे गाड़ कर रखे थे। जिसे पुलिस ने जब तक किया। आरोपी राहुल सोलंकी की निशादेही से घटना में प्रयुक्त निवाली से चुराई बाइक आंछली जंगल, नकदी 20 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना वक्त पहनी नीले रंग की चौकीदार शर्ट उसके घर ग्राम तलून से जब्त की गई है। इसी प्रकार आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू पिता तुकाराम देवरे जाति पाटील (27) निवासी नागलवाड़ी की निशादेही से जिस बाइक से निवाली चोरी करने गए वह बाइक और नकदी 20 रुपए तथा घटना वक्त पहनी काले कलर की जेकेट को जब्त किया गया। इसी प्रकार आरोपी अनिल की निशादेही से नकदी 30 हजार रुपए, एक बैग व आधार कार्ड जब्त किया गया है।
Published on:
23 Apr 2022 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
