बड़वानी. शहर में किराये के मकान में नंदनी नामक युवती नंदनी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि शहर के अभिशेेख कुमरावत ने शहर की सुखविलास कॉलोनी में किराये के हिसाब से होस्टलनुमा एक अपार्टमेंट डेवलेप किया है। जिसके कमरा नंबर 107 में नंदनी नामक युवती का हाथ-पैर बंधा शव मिला। जिस कमरे में युवती का शव मिला, वह गौतम नामक युवक ने किराये से ले रखा है।
जिसके परिजनों ने युवक गौतम सहित नंदनी की गुमशुदगी बड़वानी थाने पर दर्ज कराई थी। एडिशनल एसपी ने बताया कि गौतम के रूम का दरवाजा ना खुलने पर पुलिस ने जब दरवाजा खुलवाया तो कमरे के अंदर नंदनी का शव मिला। प्रथम दृस्टिय मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जिसको लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जांच के बाद हत्या की धाराओं में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।