21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षेत्र में जोरदार बारिश से नदी-नालों में आया उफान

-सतत बारिश से तरबतर शहर, खेतों में फसलों को मिल रहा फायदा-राजघाट में नर्मदा का पुराना पुल डूबा, आगामी दिनों में और बढ़ेगी जलस्तर

2 min read
Google source verification
 Heavy rain in Barwani district

Heavy rain in Barwani district

बड़वानी. जिलेभर में मौजूदा जुलाई माह में बेहतर बारिश हो रही हैं। बीते 24 घंटे की बारिश से शहर भी तरबतर हो गया हैं। वहीं जिले में अब तक औसत बारिश 10 इंच हो चुकी हैं। लगातार हो रही हल्की व मध्यम बारिश से जमीन तर हो चुकी हैं और सडक़ों पर कीचड़ व और पानी जमा रहने लगा हैं। इससे मुख्य मार्गांे पर आवागमन में परेशानी आने लगी है। वहीं खेतों में फसलों को लाभ मिल रहा हैं।
उधर ऊपरी बांधों का पानी छोडऩे से शहर के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। एनवीडीए के अनुसार शनिवार शाम तक नर्मदा का जलस्तर 127.200 मीटर तक पहुंच गया। इससे नर्मदा का पानी पुराने पुल तक पहुंच गया। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले पिछले 24 घंटे के दौरान औसत रुप से 17.6 मिमी बारिश हुई। इस दौारान बड़वानी में 18 मिमी, पाटी में 8.5 मिमी, अंजड़ में 23.4, ठीकरी में 23, राजपुर में 31, सेंधवा में 17, चाचरिया में 16, वरला में 16, पानसेमल में 7.4 और निवाली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इस वर्ष 1 जून से अब तक औसत रुप से 256.7 (10.1 इंच)बारिश हो चुकी हैं। जबकि गत वर्ष इस दौरान 341.4 मिमी (13.4 इंच) बारिश दर्ज की गई थी। जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 746.3 मिमी हैं। जिससे अभी वर्तमान बारिश का आंकड़ा काफी पीछे हैं। शनिवार को तडक़े से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह 11 बजे तक चला। इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक रिमझिम व हल्की बारिश होती रही। सतत बारिश से शहर की सडक़ों पर पानी जमा नजर आने लगा हैं।
इस वर्ष अब तक कहां कितनी बारिश
आज दिनांक तक बड़वानी में 248.4 मिमी, पाटी में 126.6 मिमी, अंजड़ में 202.6 मिमी, ठीकरी में 264.7 मिमी, राजपुर 266.6 मिमी, सेंधवा 284.0 मिमी, चाचरियापाटी में 355.0 मिमी, वरला में 321.2 मिमी, पानसेमल में 235.0 मिमी तथा निवाली में 262.6 मिमी वर्षा हो चुकी है।

जोरदार बारिश से नदी नाले उफान पर
नागलवाड़ी. नागलवाड़ी के आसपास क्षेत्रों में शुक्रवार को मध्य रात्रि से जोरदार बारिश होने से नदी नाले पहली बार उफान पर आए। नागलवाड़ी के समीप अछलवाड़ी का नाला भी उफान पर था। वह पहली बार बारिश होने से पहाड़ से लकड़ी बह कर आई। उसे निकालने के लिए लोग जान जोखिम में डालकर लकड़ी पकड़ रहे थे। देर रात शुक्रवार व शनिवार के बीच में लगातार बारिश हुई। शनिवार 5 घंटे लगातार तेज बारिश होने से नदी नाले पुलिया के ऊपर से बहने लगे। जिससे किसानों में खुशी की लहर छाई हुई है। कुछ लोग पुलिया पर तेज पानी का बहाव होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर पैदल व अपनी बाइक निकालते हुए दिखे। उन्हें रोकने वाला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नजर नहीं आया। क्षेत्र में तेज बारिश होने से नागलवाड़ी के पास बने तालाब में पानी आने लगा है। जिससे किसानों को गर्मी में सिंचाई की अच्छी उम्मीद जगने लगी है।