18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

वीडियो देखिएं… बिना मुंडेर के सूखे कुएं में गिरा सियार, रेस्क्यू कर निकाला बाहर

-सेंधवा से 4 किमी दूर बोरली गांव की घटना- रात के अंधेरे में कुएं में गिरने की संभावना- वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा.
सेंधवा से करीब 4 किमी दूर ग्राम पंचायत बोरली के एक किसान के खेत में मुंडेर रहित कुएं में जंगली जानवर गिरने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगली जानवर को बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। बुधवार दोपहर को बोरली के पटेल फलिया में विक्रम के खेत में बिना मुंडेर के कुएं में किसान और ग्रामीणों को जानवर दिखाई दिया। जानवर पहले तो बाहर निकलने की खूब कोशिश करता रहा, लेकिन बाद में चूपचाप बैठ गया।
सहकारी संस्था के अधिकारी गजानंद मालवीय द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को जंगली जानवर कुएं में गिरने की सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने बताया कि जंगली जानवर सियार है, जो रात के अंधेरे में संतुलन बिगडऩे से सूखे कुएं में जाकर गिर गया। अच्छी बात ये रही कि ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर सियार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाने का प्रयास नहीं किया गया। जब तक सियार को कुएं से बाहर निकाल कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। तब तक सहकारी संस्था के अधिकारी गजानन मालवीय मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जंगली जानवर जंगल की धरोहर है। इसलिए उसे सुरक्षित बाहर निकालना जरूरी था।
एक घंटा रेस्क्यू करने के बाद सियार को कुएं से निकाला
रेंजर तरुणेंद्र सिंह जानकारी मिलने के बाद अमले के साथ बोरली पहुंचे और सियार को हुए से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सियार को सुरक्षित कुएं के बाहर निकाल दिया गया। रेंजर तरुणेंद्र सिंह बताया कि सियार को कहीं कोई चोंट नहीं लगी थी। हालांकि सियार थोड़ा सुस्त दिखाई दे रहा था। स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे वन विभाग कर्मचारियों द्वारा जंगल में छोड़ दिया गया।
वर्जन…
बोरली गांव के एक किसान के सूखे खेत में सियार गिर गया था। रेस्क्यू करके उसे बाहर निकालकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
-तरुणेंद सिंह, रेंजर, वन विभाग सेंधवा