15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़वानी

VIDEO… जैन सोशल ग्रुप कर रहा है शाकाहार का प्रचार-प्रसार

-साइकिल रैली निकाल फैलाई जागरुकता, पोस्टर लेकर निकले बच्चे

Google source verification

बड़वानी/सेंधवा.
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल गु्रप द्वारा देशभर में भगवान महावीर की जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में शाकाहार के प्रोत्साहन के लिए साइकिल रैली निकाली जा रही है। इसके तहत नगर के जैन सोशल ग्रुप द्वारा रविवार सुबह 8.30 बजे जैन मंदिर प्रताप गंज से शाकाहार के प्रोत्साहन के लिए साइकिल रैली निकाली, जो गुरुद्वारा मार्ग से होते हुए संतविनोबा मार्ग, सदर बाजार, पुराना बस स्टंैड होते हुए पुराने एबी रोड से फिर जैन मंदिर पहुंची।
ग्रुप अध्यक्ष महावीर सुराणा ने बताया कि रैली को समाज के वरिष्ठ बीएलजैन एवं दीपक लालका ने जैन ध्वजा दिखाकर प्रारंभ किया। जीओ और जीने दो…, शुद्ध आहार शाकाहार…, अंहिसा परमो धर्म एवं महावीर स्वामी की जय-जयकार के नारों के साथ समाज के बच्चों से लेकर वरिष्ठों ने रैली में साइकल चलाकर शाकाहार को प्रोत्साहित किया। समाज के वीरम पिता हितेश सेठ ने पोस्टर बनाकर शाकाहार का प्रचार-प्रसार करने के लिए अनोखा प्रयास किया। पोस्टर पर लिखे स्लोगन में सभी अनाज जैसे मूंग, तुअर, उड़द, मक्का, गेहूं, चना, मठ, चावल का उपयोग किया गया।
ये थे मौजूद
साइकिल रैली में सकल जैन समाज के अंबालाल शाह, अशोक सकलेचा, शैलेष शाह, छोटेलाल जोगड, राजेंद्र कांकरिया, डॉ. एमके जैन, डॉ. किंसुक लालका, परेश सेठिया, सुरेश बागरेचा, निलेश जैन, तेजस शाह, गुलाब खोना, अभय नागड़ा, हितेष सेठ, प्रेम नागड़ा, गिरीश लालका, मितेश बोकडिया, अचिन जैन, डॉ. अश्विन जैन, विवेक सुराणा, पुनम सुराणा, गौरव जोगड, पीयूष शाह, पंकज शाह, ऋषभ सुराणा सहित युवक-युवतियां शामिल हुए।