21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के तस्करों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

-ब्राउन शुगर के साथ एक युवती सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, नशे के तस्करों पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Kotwali police action on drug smugglers

Kotwali police action on drug smugglers

बड़वानी.
जिले में एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस को नशे के तस्करों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ब्राउन शुगर जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। जिसका खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार शाम 4 बजे एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने किया।
एसपी पुनीत गेहलोद ने युवाओं में बढ़ रही नशे की लत को ध्यान में रखते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। एएसपी मानसिंह ठाकुर, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान एवं एसडीओपी राजपुर रोहित अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके तहत में शहर थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजाल्दा को मुखबिर ने सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ व्यक्ति अलग-अलग रास्तों से ब्राउन शुगर लेकर बड़वानी आने वाले है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने अलग-अलग टीमें गठित कर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए रवाना किया।
नाकाबंदी कर वाहनों पर रखी नजर
पुलिस टीम ने शहर के रेवा सर्कल पर बेरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी की। जहां आने-जाने वाले वाहनों पर नजऱ रखी जा रही थी। कुछ समय बाद अंजड़ रोड़ तरफ से एक बाइक आते दिखी। जिस पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के संदेही दिखे, पुलिस ने तत्काल बेरिकेट्स लगाकर बाइक को रोका और चालक का नाम पुछा। तो कुंदन पिता शेरसिंह सोलंकी जाति बारेला (26) निवासी तिरगोला बड़वानी व पिछे बैठी लडक़ी ने अपना नाम सपना उर्फ चिकु पिता शंकर चौहान (21) निवासी ग्राम तलून की होना बताया। जिनकी तलाशी लेने पर अलग-अलग 2 पुडिय़ों में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली। जिनका वजन 12 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 30000 रुपए की होना पाया गया।
कसरावद पुलिया के पास की नाकाबंदी
इसी तरह कसरावद पुलिया के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक चालक को रोका व चालक से नाम पता पुछा, तो दर्शन उर्फ डीके पिता राधेश्याम कचनारे काछी (24) निवासी ब्रजविहार कॉलोनी बड़वानी व पीछे बैठे व्यक्ति ने अरबाज पिता खलील मंसूरी (23) निवासी कसरावद बसावट बड़वानी का बताया। दोनों की तलाशी लेने पर अलग-अलग 2 पुडिय़ों में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिली। जिनका वजन 12 कीमत 30000 रुपए की होना पाया गया। पुलिस ने कुल 24 ग्राम ब्राउन शुगर (पाउडर) मादक पदार्थ कीमत 60000 रुपए व परिवहन में उपयोग की गई 2 बाइक कीमत 100000 रुपए जब्त की गई। वहीं आरोपी कुंदन सोलंकी, सपना उर्फ चिकु, दर्शन उर्फ डीके एवं अरबाज मंसूरी को गिरफ्तार किया गया।
मामले में पूछताछ जारी है
आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों से मादक पदार्थ खरीदने व बेचने के संबंध में पुछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलदेवसिंह मुजाल्दा, उनि माया अलावा, उनि श्रीराम मंडलोई, उपनिरीक्षक रमेशचंद्र सोलंकी, रविन कन्नोज, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटील, प्रधान आरक्षक जगजोधसिंह, शैलेेंद्रसिंह, संजय, संदेश, रामबिलास धाकड़, अजमेरसिंह रावत, महिला प्रआर किरण आर्से, आरक्षक पवन मंडलोई, दीपक वर्मा, आत्माराम खोड़े, सरदारसिंह, बल्लुसिंह, अनिल, सुरेश, लक्ष्मी जमरा, रश्मि डावर, आस्था मुकाती का योगदान रहा।