Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने जिले में हुई सीआरपीएफ फोर्स की एंट्री

-कंट्रोल रुम में एसपी ने स्वागत कर संवाद किया, शाम को शहर में निकाला फ्लैग मार्च, विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने जिले में हुई सीआरपीएफ फोर्स की एंट्री

less than 1 minute read
Google source verification
MP assembly elections

MP assembly elections

बड़वानी. आगामी विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिला बल के साथ काम सीआरपीएफ का बल भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा। जिले के कई कस्बे संवेदनशील है, वहां कानून व्यवस्था की दृष्टि से सम्प्रंदायिक चुनौतियों की दृष्टि से निपटने के लिए डी-95 बटालियन की डेल्टो कंपनी का 85 सदस्यी दल बुधवार को शहर पहुंचा। असिस्टेंसट कमांडेंट विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आया सीपीआरएफ के जवानों का यह दल अब मतगणना तक पुलिस बल के साथ तैनात रहेगा।
बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी पुनीत गेहलोद की मौजूदगी में उक्त जवानों का स्वागत औैर परिचय सम्मेलन कार्यक्रम हुआ। इस दौैरान एसपी ने सर्व प्रथम अपना परिचय दिया और जिले के संबंध में प्राथमिक जानकारी से अवगत कराया। साथ ही जिले की भौगोलिक व प्रशासनिक स्थिति से अवगत कराया। कंपनी के अधिकारियों का परिचय लिया औैर जिला बल बड़वानी के साथ समन्वय व सामंजस्य से विधान सभा निर्वाचन संपन्न होने तक डयूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी दिनेश चौहान, रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल, कोतवाली प्रभारी बलदेव मुजाल्दा, सीआरपीएफ डेल्टा कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट विनोद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुस्ताक एहमद, इंस्पेक्टर विष्णुकांत दुबे, इंस्पेक्टर विकास तिवारी और कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं शाम 6 बजे कोतवाली परिसर से सीपीआरएफ दल का फ्लैग मार्च निकला, जो प्रमुख मार्गांे से होकर गुजरा।
जिलेभर में भ्रमण करेगा दल
एसपी ने बताया कि उक्त सीआरपीएफ की कंपनी बुधवार से प्रतिदिन जिले सभी थाना क्षेत्रों में क्रमिक रूप से भ्रमण कर वहां के थाना प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर वहां के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करेगा और वहां के आवागमन के रास्तों व आपात स्थिति निर्मित होने पर उससे तत्काल निपटने की कार्ययोजना तैयार करेगा।