बड़वानी/दवाना.
ठीकरी तहसील के ग्राम ब्राह्मणगांव में स्थित नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन शुक्रवार सुबह टेस्टिंग के दौरान फूट गई। इस दौरान कई खेतों में जिसका पानी घुस गया और फसलों को नुकसान पहुंचा। मौके पर ठीकरी नायब तहसीलदार अरविंद पाराशर और नागलवाड़ी परियोजना के (डिप्टी प्रजेंट मैनेजर) मनोज तिवारी पहुंचे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि आप की फसल का उचित मुआवजा दिया जाएगा। फिर भी किसान संतुष्ट नहीं है।
किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंग चौहान 29 तारीख को उद्घाटन है। इसी लिए झूठा आश्वासन दे रहे है। जहां स्थानीय किसानों का अधिकारियों पर आक्रोश फूटा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के 29 जून को ग्राम नागलवाड़ी में संभावित दौरे में लोकार्पण करने की तैयारियां चल रही थी। वहीं इधर टेस्टिंग के दौरान भ्रष्टाचार की कलाईयां खुल गई है। नागलवाड़ी उद्वहन सिंचाई परियोजना को लेकर पूर्व गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक बाला बच्चन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लाई गई इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा चुके है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही परियोजना के अधिकारी भी पहुंचे है और उन्होंने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत बात कही है। इधर किसानों द्वारा अपनी लाखों रुपए की फसल के खराब होने की बात पर रोष जताया जा रहा है।