20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 मई से शुरू होगा नौतपा, भीषण गर्मी के आसार कम

तौकते चक्रवात का असर, पक्षिमी विक्षोभ भी एक्टिव, 44 डिग्री से अधिक नहीं होगा गर्मी का पारा

2 min read
Google source verification
Nautapa will start from May 25

Nautapa will start from May 25

बड़वानी/सेंधवा. चक्रवात के कारण इस बार जिले का तापमान कम हुआ है। मई माह में अमूमन गर्म हवाओं के साथ भीषण धूप पड़ती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। हालांकि कई कारणों से ऐसा हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार चक्रवात चौकते का असर नौतपा पर भी दिख सकता है। लोगों द्वारा नौतपा को इसलिए महत्व दिया जाता है कि इस समय में जितनी भीषण गर्मी पड़ती है। बारिश भी उतनी ही बेहतर होने का अनुमान लगाया जा सकता है। नौतपा में माना जाता है कि इन 9 दिन में तेज गर्मी पड़े तो बाद में बारिश अच्छी और नौतपा टूट जाए तो बारिश कम होगी।
44 डिग्री से अधिक नहीं पड़ेगी औसत गर्मी
जानकारी के अनुसार 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, जो 3 जून तक बने रहने की संभावना है। तलून स्थित मौसम केंद्र के विशेषज्ञ डीके तिवारी का कहना है कि पिछले वर्षों जैसी गर्मी की संभावना कम है। तापमान 44 डिग्री अधिक की संभावना कम है। इसका कारण है कि पिछले दिनों तौकते चक्रवात की गतिविधि थी, इससे मौसम में परिवर्तन हुआ है। हवाओं की दिशा बदली है। पश्चिमी विक्षोभ का भी असर देखा जा रहा है। अभी भी समुद्रों में मौसम डिस्टर्ब है, जिससे हो सकता है कोई अन्य चक्रवात भी एक बार फिर मौसम बदलने का कारण हो सकता है। जून माह में गर्मी अधिक हो सकती है। हालांकि पारा 44 डिग्री के ऊपर रहने की संभावना कम ही है।
एक सप्ताह से 38 से अधिक नहीं बढ़ा टेंप्रेचर
पिछले दो सप्ताह के आंकड़े का अध्ययन करें तो पता चलता है कि जिले में गर्मी का पारा 44 डिग्री से अधिक नहीं हुआ है। वहीं टेंप्रेचर भी अधिकतम 38 बता रहा है। ऐसे में आगामी समय में भी अधिकतम बढ़ोतरी नहीं होगी। विशेषज्ञों ने बताया कि चक्रवात का असर आगामी बारिश पर कैसा होगा, इसका अध्ययन किया जा रहा है।