18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनवाडिय़ों में होंगे पोषण वाटिका

कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण, वाटिका का कराया गया भ्रमण, पौधों की भी दी गई जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Editorial Khandwa

Feb 16, 2016


सेंधवा.
एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं रिलायंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित शिविर में पोषण वाटिका के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।


कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए वाटिका का भ्रमण भी कराया गया। कार्यकर्ताओं को वाटिका तैयार करने, पौधे लगाने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ दोपहर में हुआ। इसमें सेंधवा के अलावा वरला, निवाली, पानसेमल की आंगनवाड़ी कार्यकताएं शामिल हुईं।


फाउंडेशन की ओर से गांवों में कुपोषण एवं खाद्य सुरक्षा को लेकर भारत इंडिया जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रशिक्षण में कम जगह में खुद की देशी खाद एवं बीज से कैसे वाटिका तैयार किया जाए की जानकारी दी गई।


महेंद्र गुप्ता एवं पुरुषोत्तम धाकड़ ने इस संबंध में अहम बातें बताईं। आलोक गोपाल ने देश एवं मप्र में कुपोषण की स्थिति के बारे में बताया। रसायनिक दवा खाद से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद वाटिका का भ्रमण कराया गया। बाल विकास जिला परियोजना अधिकारी रत्ना शर्मा, परियोजना अधिकारी प्रवीण जैन, सेक्टर सुपरवाइजर एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।


पाधौं की जानकारी ली

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेकड़मुहाली गांव स्थित वाटिका का भ्रमण कराया गयाय। यहां पर उन्हें पोषण वाटिका का ले आउट डिजाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे, सब्जियों, फलों आदि की खेती की जानकारी ली।


इनकी देखभाल के बारे में भी जाना। ज्ञात हो कि अब आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पाटिका तैयार किया जाएगा। वाटिका में हरी सब्जियों की खेती होगी। ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सहूलियत मिले और शुद्ध सब्जी मिले। बाल विकास परियोजना की ओर से इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।